Total Users- 1,027,846

spot_img

Total Users- 1,027,846

Tuesday, June 24, 2025
spot_img

जैकलीन फर्नांडिस के बर्थडे पर ठग सुकेश ने यॉट, एक अस्पताल, सौ आईफोन 15 प्रो और बहुत कुछ दिया

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को गिफ्ट में यॉट दिया. जैकलीन ने एक दिन पहले यानी रविवार को अपना 39वां जन्मदिन मनाया. सुकेश ने गिफ्ट में जैकलीन को जो यॉट दिया है, उसका नाम जैकलीन पर ही रखा है. ये वही यॉट है जिसे सुकेश ने 2021 में जैकलीन के लिए चुना था. इतना ही नहीं, उन्होंने जैकलीन के नए गाने को हिट करवाने के लिए 100 आईफोन 15 प्रो देने की भी अनाउंसमेंट की है. सुकेश एक लेटर जैकलीन के नाम लिखा और इसमें इन गिफ्ट का जिक्र किया.

सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पत्र में बताया कि इसी महीने एक यॉट, जिसका नाम है “लेडी जैकलीन”, जारी किया जाएगा। उनका कहना था कि यॉट के सभी कर चुकाए गए हैं और यह पूरी तरह से वैध है। जैकलीन भी एनिमल हेल्थ एरिया में काम करती हैं। सुकेश ने बताया कि बेंगलुरु के पालतू जानवरों का अस्पताल में जैकलीन को उपहार में दिया गया उपहार इस साल पूरा होने वाला है।

जैकलीन फर्नांडिस के जन्मदिन पर संकल्प लेते हुए ठग सुकेश चंद्रशेखर ने वायनाड भूस्खलन आपदा के पीड़ितों के लिए 15 करोड़ रुपए और 300 घर देने का वादा किया है. उन्होंने जैकलीन पर फिल्माए गए गाने ‘यिम्मी यिम्मी’ को सुपरहिट बनाने के लिए 100 आईफोन 15 प्रो देने की भी घोषणा की है.

बता दें, सुकेश चंद्रशेखर को 29 मई 2015 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र) तथा प्राइज चिट्स एवं मनी सर्कुलेशन स्कीम्स (प्रतिबंध) अधिनियम और महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण (वित्तीय प्रतिष्ठानों में) अधिनियम की कुछ धाराओं के तहत अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था.

जैकलीन को भी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED ने कहा था। 2022 में ED चार्जशीट में कहा गया था कि उन्होंने जैकलीन के लिए उपहार खरीदने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही से भी पूछताछ की गई।

spot_img

More Topics

बाजार के अदरक-लहसुन के नकली पेस्ट से हो सकता है पेट को खतरा

अदरक-लहसुन का पेस्ट कई वैश्विक व्यंजनों में एक मुख्य...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय भव्य योग महोत्सव का समापन

पूरब टाइम्स रायपुर।11 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय...

इसे भी पढ़े