Total Users- 1,029,301

spot_img

Total Users- 1,029,301

Wednesday, June 25, 2025
spot_img

भोजपुरी फिल्म बड़की माई का होना जा रहा है प्रीमियर

 भोजपुरी फिल्मों में इन दिनों घर परिवार की बातें और किस्से खूब दिखाए जा रहे हैं. अब एक और भोजपुरी फिल्म के प्रीमियर का ऐलान हो गया है. भोजपुरी हमार बड़की माई का प्रीमियर 10 अगस्त, शनिवार को शाम 7 बजे जी बाइस्कोप ओरिजनल चैनल पर किया जाएगा. इस फिल्म के निर्माता दीपक शाह और निर्देशक सुजीत वर्मा हैं. फिल्म हमार बड़की माई में भोजपुरी सिनेमा के कई मशहूर चेहरे नजर आएंगे, जिसमें जय यादव, विमल पांडे, रक्षा गुप्ता, मणि भट्टाचार्य, माया यादव, नीलम पांडे, संजू सोलंकी और राजेश लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन सुजीत वर्मा ने किया है, जबकि इसकी कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी है. संगीत साजन मिश्रा का है. बड़की माई एक पारिवारिक ड्रामा है, जो सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों पर आधारित है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म दर्शकों को न सिर्फ मनोरंजन प्रदान करेगी बल्कि एक महत्वपूर्ण संदेश भी देगी. फिल्म की कहानी, पात्रों की अदाकारी और संगीत दर्शकों को बांधे रखने में सक्षम है. फिल्म का प्रसारण 10 अगस्त, शनिवार को शाम 7 बजे जी बाइस्कोप ओरिजनल चैनल पर किया जाएगा. फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि ‘बड़की माई’ से दर्शकों की बड़ी उम्मीदें हैं. फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर को देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म पारिवारिक ड्रामा है. 

spot_img

More Topics

स्टालिन केंद्र सरकार पर भड़के कहा,संस्कृत थोपने की साजिश, हिंदी सिर्फ मुखौटा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को...

हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार भगवद् गीता किसे देनी चाहिए?

हम लोग बर्थडे, शादी या किसी पार्टी में हमेशा...

राज्यपाल श्री डेका ने मेधावी छात्र आदित्य का किया सम्मान

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में...

इसे भी पढ़े