नई दिल्ली। देशभर के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कुछ जिलों में नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा। इसी बीच आईएमडी ने आज 23 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।उत्तराखंड में जारी रहेगी बारिश तेज बारिश और भूस्खलन की घटनाओं का सामना कर रहे उत्तराखंड में झमाझम जारी रहेगा। यहां के चार जिले देहरादून, पौड़ी, उधम सिंह नगर और नैनीताल में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 17 जुलाई तक राज्य में तेज बारिश का अनुमान है। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में बारिश से राहत मिली है।भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। इससे 4 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। शाहजहांपुर और लखीमपुर में हालात अधिक गंभीर बने हुए हैं।
जबकि सिद्धार्थनगर में कुन्हरा और महाराजगंज में नदियां उफान पर हैं। प्रदेश के कुल 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 97 गांवों से संपर्क कट चुका है। साथ ही कुछ राजमार्ग भी प्रभावित हुए हैं।इस राज्यों में बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और दक्षिण-आंतरिक कर्नाटक में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। आज यहां भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, तेलंगाना और कर्नाटक में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़, ओडिशा, नागालैंड, गुजरात, केरल में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है। इन राज्यों में बिजली गिरने की संभावनमौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम और बिहार सहित गुजरात में बिजली गिर सकती है।