Total Users- 1,045,807

spot_img

Total Users- 1,045,807

Sunday, July 13, 2025
spot_img

लूडो’ की शूटिंग के दौरान घबरा गई थीं फातिमा सना शेख, बोलीं- ‘छोटी-सी लाइन भी नहीं बोल पाई’

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने आईएएनएस से बात करते हुए फिल्म ‘लूडो’ की शूटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा साझा किया।

उन्होंने बताया कि एक सीन में उन्हें अपने को-स्टार राजकुमार राव को डायलॉग शुरू करने का इशारा देना था, ताकि वह अपना मोनोलॉग शुरू कर सकें, लेकिन वह बार-बार अपनी लाइन भूल जाती थीं और सीन को दोबारा शुरू करना पड़ता था।

आईएएनएस ने जब उनसे पूछा कि एक कलाकार के तौर पर वह किसी किरदार से खुद को कैसे अलग करती हैं, इस पर उन्होंने कहा, “एक फिल्म पर एक एक्टर का कंट्रोल बहुत सीमित होता है। एक्टर सिर्फ अपनी एक्टिंग तक ही योगदान दे सकता है।

उसके बाद निर्देशक तय करता है कि कौन सा सीन फिल्म में रखा जाएगा और कौन सा नहीं। हमें उस पर कुछ नहीं कहते।”

फातिमा ने फिल्म ‘लूडो’ के उस सीन को याद किया, जिसमें वह बार-बार अपनी लाइन भूल रही थीं। उस दौरान उनके को-स्टार राजकुमार राव ने काफी धैर्य दिखाया। उन्होंने बताया कि निर्देशक अनुराग बसु ने भी उन्हें शांत और सहज महसूस करवाया, ताकि वह घबराए नहीं। फातिमा ने कहा, “फिल्म ‘लूडो’ में मेरा और राजकुमार का एक सीन था, जिसमें राजकुमार को मोनोलॉग शुरू करना था।

मेरी सिर्फ 3-4 लाइनें थीं, जो उन्हें इशारा देने के लिए थीं, ताकि वो अपना डायलॉग शुरू कर सकें। लेकिन मैं वो छोटी-सी लाइनें भी ठीक से नहीं बोल पा रही थी। इस बात का बहुत बुरा लग रहा था, क्योंकि इससे मैं और ज्यादा घबराने लगी थी और दोबारा लाइनें भूलने लगी।

ऐसे में अनुराग बसु और राजकुमार राव चाहते तो नाराज हो सकते थे, लेकिन उन्होंने बड़े ही प्यार से कहा, ‘फैटी, इट्स ओके।’ बता दें कि फातिमा का निकनेम ‘फैटी’ है। उन्होंने कहा, “ऐसे वक्त पर ही समझ में आता है कि दूसरे लोग आपको कितना सपोर्ट करते हैं।

अब जब कोई मेरे सामने लाइन भूलता है या गलती करता है, तो मैं नाराज नहीं होती। मैं उसे समझदारी से संभालती हूं।” फातिमा इन दिनों ‘मेट्रो… इन दिनों’ के प्रचार में जुटी हैं। ये फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

spot_img

More Topics

चिराग पासवान का नीतीश की पुलिस के खिलाफ सवाल- और कितने बिहारी मारे जायेंगे

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री...

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 34)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 33 अंकों में आपने...

बलगम वाली खांसी के कारण और घरेलू इलाज

बलगम वाली खांसी तब होती है जब आपके...

मानसून में दही छोड़कर इन 6 खाद्य पदार्थों को अपनाएँ, जो है पेट के अनुकूल

दही भारतीय घरों में एक प्रिय मुख्य व्यंजन है—मलाईदार,...

इसे भी पढ़े