Total Users- 705,540

spot_img

Total Users- 705,540

Sunday, April 27, 2025
spot_img

नीता अंबानी ने मेंहदी के बाद अब इस पर पूरे परिवार का नाम लिखवाया, तस्वीरों में दिखाई देने वाली डिजाइन

Nita Ambani की पीठ दिखाई देती है: नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत की शादी के लिए शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में एक अलग तरह का लुक चुना। सभी ने उनकी कुछ तस्वीरों पर ध्यान दिया है।

Nita Ambani Shows Off Her Back: बेटे अनंत अंबानी की शादी में नीता अंबानी की तस्वीर देखने लायक रही। उनकी सुंदरता ने बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को भी मात दी। नीता अंबानी ने शादी के हर कार्यक्रम में एक से अधिक आउटफिट पहने। वहीं, अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में नीता अंबानी ने शानदार ड्रेस पहना।

दरअसल नीता अंबानी ने कस्टम अबू जानी संदीप खोसला का कॉस्ट्यूम पहना था. हैंड क्राफ्टेड जरदोजी लहंगे को नीता अंबानी ने खास रत्नजड़ित ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इस ब्लाउज पर पूरे हाथ से कढ़ाई वाले झुमके और बैक पर शुभ हाथी बना था. इसके  बॉर्डर पर हाथ से कढ़ाई किए गए हिंदी पाठ लिखे थे.

इस वजह से खास था नीता अंबानी का लुक!नीता अंबानी के इस लुक का फोकस पॉइंट उनके ब्लाउज का बैक था. ऐसा इसीलिए क्योंकि इसपर उनके बच्चों आकाश, ईशा और अनंत के साथ-साथ और पोते-पोतियों वेदा, पृथ्वी, कृष्णा और आदित्य का नाम लिखा हुआ था. नीता अंबानी ने अपने इस लुक को वीरेन भगत के डिजाइन की गई एम्राल्ड जूलरी के साथ पूरा किया था.

मेहंदी पर लिखवाया था बच्चों का नाम
बता दें कि इससे पहले नीता अंबानी ने अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट की थी जिसमें फ्रंट हैंड पर राधा-कृष्ण बने थे. वहीं एक हाथ के बैक साइड पर अनंत-राधिका का नाम लिखा था, तो दूसरे हाथ पर पति मुकेश अंबानी, बेटे-बहू आकाश और श्लोका, बेटी-दामाद ईशा और आनंद के साथ-साथ नाती-पोतों के भी नाम लिखे थे.

12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे अनंत अंबानी
अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर में वैदिक हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी. 13 जुलाई को कपल की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी थी तो वहीं 14 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया था. इन तमाम फंक्शन्स में देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. 

spot_img

More Topics

री-रिलीज हुई ‘अंदाज अपना अपना’, मिला ठीक-ठाक रिस्पॉन्स

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान की फिल्म...

तिरुपति बालाजी मंदिर: आस्था, चमत्कार और मोक्ष का प्रतीक

भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के तिरुमला पहाड़ियों पर...

तीखा और चटपटा भरवां लाल मिर्च का अचार की रेसिपी

अगर आप भी तीखे और मसालेदार खाने के शौकीन...

पुरी: ऐतिहासिक मंदिरों, समुद्र तटों और सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत संगम

पुरी (ओडिशा)।पूर्वी भारत का प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल...

बैलाडीला के पहाड़ों पर मनमोहक झारालावा झरना

कहते हैं कि भारतदेश में खूबसूरती और नैसर्गिक सौंदर्य...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े