Total Users- 707,447

spot_img
spot_img

Total Users- 707,447

Tuesday, April 29, 2025
spot_img
spot_img

दिलीप कुमार के बड़े फैन थे मनोज कुमार, अपना नाम उनकी एक फिल्म के किरदार पर रखा

दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार अब इन दुनिया में नहीं रहे. हम आपको उनके नाम से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं. मनोज कुमार दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के बड़े फैन हुआ करते थे. उन्हीं की एक फिल्म के किरदार को देखने के बाद एक्टर ने अपना नाम बदल लिया था.

अपने समय के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार का मूल नाम वैसे तो हरिकिशन गिरि गोस्वामी था, लेकिन उनका नाम मनोज कुमार क्यों और कैसे पड़ा, इसकी एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है. यह कहानी बताती है मनोज कुमार वास्तव में कितने फिल्म प्रेमी व्यक्ति थे. आमतौर पर हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हुए जिन्होंने पर्दे पर तो अपने अभिनय और ग्लैमर का जादू बिखेरा लेकिन वास्तविक जिंदगी में सिनेमा उनके लिए बड़ी चीज़ नहीं थी. लेकिन देव आनंद की तरह की मनोज कुमार भी ऐसे कलाकार कहलाये जो सिनेमा की कला से मोहब्बत करते थे. हमेशा फिल्म की कहानी और किरदारों में खोये रहते थे.

हरिकिशन गिरि गोस्वामी में भी फिल्मों के प्रति आकर्षण बचपन से ही था. फिल्म बनाने की चाह उनमें आखिरी समय तक बनी रही. चूंकि मनोज कुमार ऐसे कलाकार थे, जिनको लेकर कई जिज्ञासाएं हैं. उनमें उनके नाम को लेकर सबसे ज्यादा जिज्ञासा रही है. साल 2015 के दादा साहेब फाल्के सम्मान प्राप्त करने के लिए मनोज कुमार जब दिल्ली आये थे तब उनके संक्षिप्त किंतु सारगर्भित मुलाकात हुई. इस दौरान उनके कुछ एक सवाल पूछे.

हरिकिशन गिरि गोस्वामी ने क्यों बदला नाम?

उनमें सवालों में एक सवाल उनके फिल्मी नाम को लेकर भी था. मनोज कुमार कैसे अपनाया. इस सवाल पर वो बचपन के दिनों में खो गये. कहा- मैं तब शायद दस-बारह साल का रहा हूंगा. फिल्में खूब देखता था. मुझे कई सितारे पसंद थे. लेकिन दिलीप साहब ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. उन्हीं दिनों उनकी फिल्म लगी थी- शबनम. यह फिल्म सन् 1949 में लगी थी. देश को आजाद हुए महज दो साल हुए थे. युवाओं के आगे नये-नये सपने थे. सिनेमा का पर्दा भी उनके सपनों का आईना था. इस फिल्म में दिलीप कुमार के कैरेक्टर का नाम था- मनोज कुमार. उन्होंने बताया कि- वह नाम बहुत पसंद आया. चूंकि मुझे भी हीरो बनने की इच्छा थी इसलिए मन में ठाना कि जब एक्टर बनूंगा तो स्क्रीन पर यही नाम रखूंगा.

दिलीप कुमार की फिल्म से आया आइडिया

उन दिनों दिलीप कुमार के अलावा मनोज कुमार के पसंदीदा कलाकार थे- अशोक कुमार और कामिनी कौशल. अपने नाम में कुमार लगाने का शौक दिलीप कुमार और अशोक कुमार के नाम से ही हुआ. शबनम उन्होंने बार-बार देखी. दिलीप कुमार और कामिनी कौशल के साथ अन्य कलाकार थे- जीवन और श्यामा. एसडी बर्मन के संगीत में फिल्म में दस गीत थे. तुम्हारे लिए हुए बदनाम…, तू महल में रहने वाली…, किस्मत में बिछड़ना था…, इक बार तू बन जा मेरा…, प्यार में तुमने धोखा सीखा…, मेरा दिल तड़पा के कहां चला…, हम किस को सुनाएं हाल…, देखो आई पहली मोहब्बत की रात… वगैरह काफी हिट थे.

ये तो कहानी रही मनोज कुमार की, लेकिन आपका एक नाम भारत कुमार भी काफी मशहूर है. आखिर उसके पीछे क्या राज है? यह नाम आपने कब और कैसे रखना चाहा? मनोज कुमार ने इस सवाल के जवाब में कहा कि ये बात तब की है जब शहीद फिल्म का प्रीमियर हुआ था. इस फिल्म में मनोज कुमार ने शहीद भगत सिंह का रोल निभाया था. चेतन आनंद के बाद देशभक्ति फिल्मों की शृंखला में यह काफी अहम स्थान रखती है.

जय जवान, जय किसान : नया नारा

शहीद फिल्म के प्रीमियर पर तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को आमन्त्रित किया था. शास्त्री जी ने वह फिल्म देखी. उन्होंने मनोज कुमार की प्रशंसा की. इसके एक दिन बाद शास्त्री जी ने मनोज कुमार को अलग से मिलने के लिए बुलाया और कहा कि देखो- मैंने एक नया नारा दिया है- जय जवान. जय किसान. क्या इस पर कोई फिल्म बन सकती है?

शास्त्री जी के सवाल पर मनोज कुमार ने तुरंत सहमति जताई और आशीर्वाद मांगा. वादा किया कि इस नारे पर जरूर फिल्म बनाएंगे. इसके बाद उपकार का सृजन हुआ, जिसमें मनोज कुमार का नाम भारत कुमार था. उपकार फिल्म से जुड़ी पूरी कहानी दूसरे लेख में. फिलहाल ये बताएं कि मनोज कुमार का जन्म अविभाजित भारत के ऐबटाबाद में सन् 1937 की 24 जुलाई को हुआ था. महज 10 साल की उम्र में ही भारत-पाकिस्तान विभाजन की विभीषिका के शिकार हुए. उनका पूरा परिवार काफी समय तक दिल्ली के किंग्सवे कैंप के विजयनगर में शरणार्थियों की बस्ती में रहा. बाद में करोलबाग से पूसा रोड के पास ओल्ड राजिंदर नगर में बसेरा बनाया. दिल्ली से मुंबई हीरो बनने तो चले हीरो लेकिन अपने साथ कई और कलाकारों को भी हीरो बनाया.

spot_img

More Topics

पपीते का बीज, एंटी-एजिंग, झुर्रियों को नेचुकल तरीके से करेगा दूर

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर रिंकल्स, ढीलापन दिखना...

दही भिंडी एक स्वादिष्ट और हल्की सब्ज़ी है जानें रेसिपी

दही भिंडी एक स्वादिष्ट और हल्की सब्ज़ी है जो...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े