जया बच्चन का आज बर्थडे है और वह 77 साल की हो गई हैं। जया न सिर्फ एक्ट्रेस रही हैं, बल्कि अब सांसद भी हैं और जनता की आवाज को संसद तक ले जाती हैं। वह अपने दोनों बच्चों- अभिषेक और श्वेता बच्चन को भी काफी प्यार करती हैं और उन्हें संभाल कर रखती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़े हुए कई सवालों के जवाब दिए।
बच्चों को लेकर क्या बोलीं
अभिषेक और श्वेता बच्चन, दोनों को ही जया अपनी लाइफ की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए उन पर काफी गर्व करती हैं। उन्होंने ‘ई-टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी लाइफ में एक भी दिन ऐसा नहीं है जब मैं उन्हें इतने अच्छे इंसान होने पर गर्व से न देखूं। मुझे बहुत खुशी है कि हमने उन्हें बिगड़ैल बच्चों की तरह नहीं पाला है।’
नहीं छिपाया बुढ़ापा
अपनी बढ़ती उम्र और लाइफ पर जया बच्चन ने कहा, ‘मुझे हर झुर्री और अपने ग्रे बालों पर भी काफी गर्व है। मैंने कभी भी अपने चेहरे पर कोई भी आर्टिफिशियल चीज नहीं लगाई और न ही कभी लगाऊंगी।’ इससे साफ पता चलता है कि जया अपनी स्किन की कितनी केयर करती हैं।
उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में की हैं। कई दशकों पहले उन्होंने फागुन फिल्म पर बात करते हुए था कि वह इसकी रिमेक फिल्म में भी काम करना चाहती हैं। इसमें वह वहीदा रहमान का मां का किरदार निभाना चाहती हैं, जिसमें काजोल उनकी बेटी के रोल में हों। हालांकि, अब उनका मन बदल गया है। जब इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बहुत पहले की बात है। अब मेरा ऐसा कोई भी मन नहीं है। हाल ही में मैंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम किया। यहां मैंने विलन का रोल निभाया। उन्होंने कहा कि मुझे यह (विलन) रोल करने में काफी अच्छा लगा।”