सईद जाफरी एक्टर होने के साथ-साथ राइटर और मिमिक्री आर्टिस्ट भी थे। वे हिंदी के अलावा अमेरिकन और ब्रिटिश फिल्मों में भी नजर आए। वे पहले एक एक्टर बने फिर टिचर बने। उन्होंने बाॅलीवुड के कई फेमस कलाकारों को एक्टिंग सिखाई है। उन्होंने अपनी फिल्मों में अधिकतर पिता का किरदार निभाया है।सईद जाफरी एक्टर होने के साथ-साथ राइटर और मिमिक्री आर्टिस्ट भी थे। वे हिंदी के अलावा अमेरिकन और ब्रिटिश फिल्मों में भी नजर आए। वे पहले एक एक्टर बने फिर टिचर बने। उन्होंने बाॅलीवुड के कई फेमस कलाकारों को एक्टिंग सिखाई है। उन्होंने अपनी फिल्मों में अधिकतर पिता का किरदार निभाया है।
आज हम आपको उनके फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें बाॅलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। 1951 में सईद जाफरी दिल्ली आ गए थे। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो पर नौकरी की। वे इंग्लिश प्रोग्राम्स के अनाउंसर बन गए थे। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग करने का काफी शौक था। वे अपने स्कूल के ड्रामा में खूब भाग लिया करते थे।
उस समय इंडिया में एक्टिंग स्कूल नहीं हुआ करते थे। इस कारण जाफरी साहब अमेरिका चले गए थे। वहां उन्होंने एक्टिंग सीखी और कई ड्रामा में हिस्सा लिया। उनके टैलेंट को देखने के बाद उन्हें इंग्लिश फिल्में ऑफर होने लगीं।