Total Users- 1,131,695

spot_img

Total Users- 1,131,695

Thursday, November 13, 2025
spot_img

शाहरुख खान को एक यूजर ने लिखा, ‘तू स्टार कैसे बन गया?’SRK दिया मुंहतोड़ जवाब

शाहरुख खान 2 नवंबर के दिन अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। उनकी नई फिल्म की अनाउंसमेंट भी होने वाली है। ऐसे में शाहरुख खान ने जन्मदिन और अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट से पहले अपने फैंस से जुड़ने का एक दिलचस्प तरीका अपनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर AskSRK सेशन शुरू किया। इस दौरान उन्होंने प्यार करने वालों को प्यार से जवाब दिया और जो लोग बदतमीजी करने लगे, उन्हें अपने मजेदार अंदाज में करारा लेकिन हाजिरजवाब रिप्लाई दिया।

तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है’
सेशन के दौरान एक यूजर ने लिखा, “भाई ये बता, तुम में कोई टैलेंट नहीं है, ना तेरी सकल बढ़िया है, फिर तू स्टार कैसे बन गया? तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल है, पर मुझे कोई पहचानता तक नहीं।” शाहरुख खान ने इस पर अपने मशहूर अंदाज में जवाब दिया, “भाई शक्ल तो ठीक है… अक़्ल का नहीं बोला तुमने!!! वो है या…???”

दूसरे यूजर को भी दिया जवाब
दूसरे यूजर ने लिखा, “आप इंटरव्यू में जितने इंटेलिजेंट लगते हैं, वैसी ही इंटेलिजेंट फिल्में क्यों नहीं बनाते? अब तो आपके पास नेटफ्लिक्स भी है, उन फिल्मों को रिलीज करने के लिए।” इस पर शाहरुख ने जवाब में कहा, “क्या करें… मैं कोई इंटेलिजेंस एजेंट नहीं हूं, मैं तो प्यार और एंटरटेनमेंट बेचने वाला हूं। और हां, असली बुद्धिमानी वो होती है जो सामने से दिखाई न दे, बल्कि महसूस हो जाए… जैसे कोई हल्का-सा स्पर्श।”

More Topics

लुप्तप्राय प्रजाति के 197 कछुए बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने इटावा...

अब बिजली बिल की चिंता नहीं-जसविन्दर सिंह छाबड़ा

ऊर्जा उत्पादक बन चुका हैं जसविन्दर सिंह रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्य...

परियोजना एवं निर्माण क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

मुख्य सचिव विकासशील की अध्यक्षता में आज यहां...

इसे भी पढ़े