रायपुर के वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उज्बेकिस्तान की युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले की गहराई से जांच करने पर पुलिस ने एक संगठित सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस रैकेट में विदेशी युवतियों समेत अन्य राज्यों की लड़कियों की संलिप्तता पाई गई है। पुलिस ने इस मामले में दो युवतियों समेत गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को सप्लाई की जाती थीं युवतियां
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गैंग उज्बेकिस्तान समेत अन्य देशों और राज्यों से युवतियों को बुलाकर हाई-प्रोफाइल ग्राहकों तक पहुंचाता था। गिरफ़्तार आरोपियों में गुढियारी निवासी जागेन्द्र उईके उर्फ मोहन और रवि नामक व्यक्ति शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस गिरोह के जरिए कई अन्य राज्यों की युवतियों को बुलाकर देह व्यापार में धकेला जाता था।
आगे पढ़ेहोटल में छापेमारी, दो युवतियां हिरासत में
गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर सरस्वती नगर स्थित एक नामी होटल में छापा मारा गया, जहां से तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी जागेन्द्र उईके उर्फ मोहन ही इन युवतियों को बुलाकर ग्राहकों तक पहुंचाने का काम करता था। वह ग्राहकों से मोटी रकम वसूलकर अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवाता था। गैंग का दूसरा सदस्य रवि युवतियों को एयरपोर्ट से होटल और ग्राहकों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालता था।
पुलिस को मिली अहम डायरी, कई बड़े नामों का खुलासा
पुलिस को इस गिरोह से जुड़ी एक महत्वपूर्ण डायरी मिली है, जिसमें कई देसी-विदेशी युवतियों की तस्वीरें और कोडवर्ड लिखे हुए हैं, जैसे ‘चॉकलेट’, ‘लॉलीपॉप’, ‘काजू कतली’ और ‘पिज्जा’। इसके अलावा, डायरी में ‘डॉक्टर डैंग’, ‘इंजीनियर बाबू’, ‘बड़े मालिक’ और ‘राजू भाई साहब’ जैसे रहस्यमय नाम दर्ज हैं, जिनकी पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।
एडवांस पेमेंट में होती थी डील
तकनीकी विश्लेषण में पुलिस ने पाया कि यह गैंग ग्राहकों से पहले 500 रुपये लेकर युवतियों की तस्वीरें शेयर करता था। सौदा तय होने के बाद 30 से 40 हजार रुपये एडवांस में लिए जाते थे। भारतीय युवतियों को 7 से 10 हजार और विदेशी युवतियों को 10 से 20 हजार रुपये दिए जाते थे।
बड़े लोगों की संलिप्तता का शक
पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह सिर्फ गिरफ्तार आरोपियों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कई प्रभावशाली लोग भी शामिल हो सकते हैं। जांच में कुछ और बड़े नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
फिलहाल, पुलिस ने युवतियों को पीड़िता मानते हुए तेलीबांधा और सरस्वती नगर थानों में पीटा एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही इस पूरे गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।
show less