रायपुर: कस्टम मिलिंग घोटाले में 140 करोड़ रुपए की अवैध उगाही के मामले में, ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) और एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने कोर्ट में मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी और राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर के खिलाफ 3500 पन्नों का चालान पेश किया। शनिवार को ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत में चालान दाखिल किया गया, जिसमें जांच एजेंसी ने 35 पन्नों की समरी प्रस्तुत की।
जांच में खुलासा हुआ कि कस्टम मिलिंग की आड़ में राइस मिलरों से प्रति क्विंटल 20 रुपए कमीशन लिया गया। आरोप है कि 2022-23 के दौरान, मनोज सोनी और प्रीतिका पूजा केरकेट्टा के जरिए रोशन चंद्राकर ने राइस मिलरों के बिल का भुगतान सिर्फ उन्हीं को किया, जिन्होंने उनसे कमीशन दिया। आयकर विभाग ने 2023 में छापे की कार्रवाई की थी, जिसमें एक करोड़ छह लाख रुपए नकदी और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए थे।
ईओडब्ल्यू के अनुसार, जांच अभी जारी है और अन्य आरोपी सामने आने पर उनके खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की जाएगी।