छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अभी से अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। फरवरी के शुरुआती दिनों में ही तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोग हलाकान हो रहे हैं। खासतौर पर दंतेवाड़ा सबसे ज्यादा गर्म रहा, जहां तापमान 36°C दर्ज किया गया।
रायपुर, दुर्ग समेत 8 शहरों में भी तापमान 30°C से ज्यादा रहा। दुर्ग में 34°C, बिलासपुर में 33°C, जगदलपुर में 35°C, कोरिया में 31°C और बलरामपुर में 30°C तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, जिससे गर्मी और ज्यादा परेशान कर सकती है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और गर्मी से बचाव के उपाय करने की सलाह दी जा रही है।