1. रोजाना फेस क्लीन करें
चेहरे को साफ और फ्रेश बनाए रखने के लिए रोजाना हल्के फेसवॉश या कच्चे दूध से क्लीन करें। इससे स्किन हेल्दी रहेगी और पोर्स क्लियर होंगे।
2. स्क्रबिंग से हटाएं डेड स्किन
हफ्ते में दो बार चीनी और शहद का स्क्रब इस्तेमाल करें। इससे स्किन सॉफ्ट और ब्राइट दिखेगी। ध्यान रखें कि स्क्रब ज्यादा हार्श न हो।
3. नैचुरल फेस पैक लगाएं
बेसन, दही, हल्दी और शहद का फेस पैक चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। इससे स्किन टोन बेहतर होगी।
4. चेहरे को रखें हाइड्रेटेड
दिनभर में 8-10 गिलास पानी पिएं और रोजाना एलोवेरा जेल या ग्लिसरीन से स्किन को मॉइश्चराइज़ करें। इससे त्वचा ड्राई नहीं होगी।
5. हेल्दी डाइट लें
हरी सब्जियां, फल, बादाम, अखरोट और ओमेगा-3 युक्त फूड अपनी डाइट में शामिल करें। जंक फूड से बचें।
6. अच्छी नींद लें
रोजाना 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें। कम सोने से त्वचा डल और थकी हुई दिखती है।
अगर आप इन टिप्स को अभी से फॉलो करेंगी, तो वैलेंटाइन डे पर आपकी स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आएगी!