प्यार का इजहार करना हो तो गीत, संगीत और डांस सबसे बेहतर जरिया होता है. कुछ लोग गाकर तो कुछ कोई इंस्ट्रूमेंट बजा कर अपने दिल की बात करते हैं. वहीं कुछ लोग डांस से भी अपने पार्टनर को इंप्रेस कर लिया करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक शख्स ने भी कुछ ऐसा ही किया. गोविंदा के गाने पर डांस करते इन अंकल ने अपनी जिंदादिली से न सिर्फ आंटी का दिल जीता बल्कि यूजर्स को भी अपने फैन बना लिया. सोशल मीडिया पर अंकल का यह डांस वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है.
छा गए डांसिंग अंकल
काजल भरत नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. इंस्टाग्राम वीडियो में एक प्यारा सा कपल दिख रहा है. पत्नी ऊपर खिड़की पर खड़ी है तो वहीं पति नीचे नीले रंग की शर्ट और ब्लैक पैंट में एक दम टिप-टॉप तैयार होकर उन्हें रिझाने की कोशिश कर रहा है. ये शख्स गोविंदा के ‘नीचे फूलों की दुकान, ऊपर गोरी का मकान’ गाने पर एकदम गोविंदा जैसे ही स्टेप्स कर रहे हैं. डांस और एनर्जी के साथ ही उनके चेहरे के एक्सप्रेशन्स लोगों का दिल जीत रहे