अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो महानायक हैं जिन्होंने पिछले कई दशकों में एक से बढ़कर एक फिल्में देकर लोगों के दिलों पर राज किया है. उम्र के इस पड़ाव में होने के बावजूद अमिताभ बच्चन का जोश, जज्बा और उनकी मेहनत नए लोगों को भी मात देती है. बिग बी की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों जलसा के बाहर इंतजार करते हैं और संडे के दिन फैंस इंतजार खत्म होता है क्योंकि हर संडे बिग भी अपने फैंस से मिलते हैं और उनका अभिवादन भी करते हैं. लेकिन इस बार संडे दर्शन में कुछ ऐसा खास हुआ कि लोग हैरान रह गए.
जलसा के बाहर नाती अगस्त्य संग दिखे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन इस संडे को भी जलसा बंगले के बाहर आए और अपने फैंस का अभिवादन किया. लेकिन इस बार उनके साथ उनके नाती अगस्त्य नंदा भी साथ थे. कैमरों की भीड़ के आगे अमिताभ ने अपने नाती अगस्त्य को बुलाया और उनकी पीठ पर हाथ रखकर लोगों से मिलवाया. अगस्त्य ने हाथ जोड़कर फैंस और पैपराजी को ग्रीट किया. उनका अंदाज बहुत ही सिंपल और प्यारा था. अगस्त्य व्हाइट कपड़ों में बहुत ही ग्रेसफुल लग रहे थे. इस ग्रीट से साफ हो रहा है कि अमिताभ अब अपनी पीढ़ी में अगस्त्य को आगे बढ़ा रहे हैं. आपको बता दें कि अगस्त्य श्वेता बच्चन नंदा और राजन नंदा के बेटे हैं और वो अपने नाना और मामा के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में कदम जमाने की कोशिश कर रहे हैं.