fbpx

अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए ये संडे था खास, अकेले नहीं नाती अगस्त्य नंदा के साथ बिग बी आए नजर

image

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के वो महानायक हैं जिन्होंने पिछले कई दशकों में एक से बढ़कर एक फिल्में देकर लोगों के दिलों पर राज किया है. उम्र के इस पड़ाव में होने के बावजूद अमिताभ बच्चन का जोश, जज्बा और उनकी मेहनत नए लोगों को भी मात देती है. बिग बी की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों  जलसा के बाहर इंतजार करते हैं और संडे के दिन फैंस इंतजार खत्म होता है क्योंकि हर संडे बिग भी अपने फैंस से मिलते हैं और उनका अभिवादन भी करते हैं. लेकिन इस बार संडे दर्शन में कुछ ऐसा खास हुआ कि लोग हैरान रह गए.

जलसा के बाहर नाती अगस्त्य संग दिखे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन इस संडे को भी जलसा बंगले के बाहर आए और अपने फैंस का अभिवादन किया. लेकिन इस बार उनके साथ उनके नाती अगस्त्य नंदा भी साथ थे. कैमरों की भीड़ के आगे अमिताभ ने अपने नाती अगस्त्य को बुलाया और उनकी पीठ पर हाथ रखकर लोगों से मिलवाया. अगस्त्य ने हाथ जोड़कर फैंस और पैपराजी को ग्रीट किया. उनका अंदाज बहुत ही सिंपल और प्यारा था. अगस्त्य व्हाइट कपड़ों में बहुत ही ग्रेसफुल लग रहे थे. इस ग्रीट से साफ हो रहा है कि अमिताभ अब अपनी पीढ़ी में अगस्त्य को आगे बढ़ा रहे हैं. आपको बता दें कि अगस्त्य श्वेता बच्चन नंदा और राजन नंदा के बेटे हैं और वो अपने नाना और मामा के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में कदम जमाने की कोशिश कर रहे हैं.

image 31

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े