Total Users- 1,018,654

spot_img

Total Users- 1,018,654

Sunday, June 15, 2025
spot_img

“घर से निकलने में डरती थी”, एक्ट्रेस ने कहा, “कैटरीना” के नाम ने उसका करियर बर्बाद कर दिया।

14 साल पहले, बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म से काफी पॉपुलैरिटी बटोर ली। जब उन्होंने डेब्यू किया, लोग उनके लुक्स से हैरान हो गए।

उनकी पहली झलक से ही उनकी तुलना कैटरीना कैफ से होने लगी, जो आज भी फिल्मी दुनिया की सबसे अच्छी एक्ट्रेस हैं। जब जरीन ने डेब्यू किया, लोगों ने कहा कि उनका चेहरा कैटरीना की तरह था। जरीन को अब काफी समय बीत चुका है, लेकिन वह उम्मीद की तरह सफल नहीं हुईं। यह कैटरीना से उनकी तुलना भी है। इस बीच, अभिनेत्री ने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की।

शुरुआत में कैटरीना से तुलना पर खुश थीं जरीन

भारती सिंह के पॉडकास्ट में बात करते हुए जरीन खान ने अपने डेब्यू और करियर पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने जब डेब्यू किया, उनकी तुलना कैटरीना कैफ से होने लगी, जिस पर अब जरीन का दर्द छलका है। जरीन ने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘जब शुरुआत में मेरी तुलना कैटरीना कैफ से हो रही थी, तो मैं बहुत खुश थी। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। लेकिन, कैटरीना से तुलना का मेरे करियर पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा।’

कैटरीना से तुलना के चलते घर से निकलने में डर लगता थाः जरीन

जरीन आगे कहती हैं- ‘कैटरीना से तुलना के चलते मुझे घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा था।’ जरीन ने याद किया कि कैसे उन्हें उनके पहनावे के आधार पर जज किया जाता था, क्योंकि उस दौरान उनका वजन कुछ ज्यादा था। जरीन ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा- ‘मुझे ओवर वेट का टैग दिया गया। मैं उन दिनों अपने साइज से दोगुना या तिगुना थी। इसलिए मैंने घर में रहने का फैसला किया। क्योंकि मैं लंबे समय तक परेशान नहीं रह सकती थी।’

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े