Total Users- 1,048,698

spot_img

Total Users- 1,048,698

Tuesday, July 15, 2025
spot_img

एक्टर ने खोल दिया कच्चा चिट्ठा, बोले- ‘वो ही…’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों भड़क गए थे जॉन अब्राहम

बॉलीवुड के खूबसूरत हंक जॉन अब्राहम की नई फिल्म “वेदा” चर्चा में है। इसमें वह एक्शन में नजर आएगा। कुछ दिनों पहले, जॉन अब्राहम ने “वेदा” के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक जर्नलिस्ट पर हमला कर दिया था। अब उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई तरह की आलोचनाओं का सामना किया है। यहां तक कि “कॉफी विद करण शो” में भी वे खराब थे।

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट शो पर जॉन अब्राहम ने कहा, ‘जब से मैं इंडस्ट्री में आया हूं, तब से मुझसे कहा जा रहा है कि तुम नहीं कर सकते. जॉन अब्राहम नहीं कर सकता है, लेकिन मैंने किया, कॉफी विद करण ही क्यों? उस टाइम बहुत सारे फिल्म मैग्जीन थे. एक एडिटर ने स्पेशल इश्यू निकाला था कि जॉन अब्राहम इज ओवर. मैं कवर पर था. उन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर्स, एग्जीबिटर्स, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, एक्टर्स और फीमेल एक्टर्स, सबका उन्होंने इंटरव्यू लिया. लगभग सब सहमत थे कि मैं खत्म (करियर खत्म) हो गया हूं. वो ही एडिटर आज मेरा प्रोड्यूसर है.’

“मैंने कभी सवाल नहीं उठाया कि आपने ऐसा क्यों किया,” उन्होंने कहा। मैं आपको सफल होते नहीं देखना चाहता, वे खुद कहा। मैंने पूछा कि क्यों, तो उन्होंने कहा कि बस यही था। इसका कोई कारण नहीं है।’ जॉन अब्राहम से पूछा गया कि इस घटना से आपने जीवन में क्या सीखा? जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, “यही सीखा कि ऐसे लोग हैं, जिनके पास शायद कोई वजह नहीं है।” सच कहूँ तो, शायद उनके घर में कई समस्याएं होंगी। उनमें टॉक्सिसिटी होती है।’

spot_img

More Topics

इसे भी पढ़े