बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. इसमें उन्होंने विक्रांत मैसी और सनी कौशल के साथ काम किया है. गुरुवार को मुंबई में ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें तापसी पन्नू ने भी शिरकत की. इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तापसी पन्नू एक बार फिर पैपराजी पर भड़कती हुई नजर आईं.
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की स्क्रीनिंग के बाद तापसी पन्नू पैपराजी पर बुरी तरह भड़कती हुई दिखीं. दरअसल, थिएटर से बाहर निकलने के दौरान एक फोटोग्राफर तापसी पन्नू की तस्वीरें क्लिक करने के लिए उनके काफी करीब आ जाता है. इस पर वह गुस्से में तमतमा जाती हैं और फिर पैपराजी को जमकर खरी-खोटी सुना देती हैं. हालांकि, इस दौरान फोटोग्राफर उनसे माफी मांग लेता है.
पैपराजी को तापसी पन्नू ने लगाई फटकार
तापसी पन्नू स्क्रीनिंग के बाद थिएटर से निकलकर अपनी कार की तरफ जा रही हैं. इस दौरान वह पैपराजी से कहती हैं, ‘आप चढ़िए (ज्यादा करीब मत आइए) मत, आप चढ़कर आएंगे, तो आप मुझे डरा रहे हैं.’ इसके बाद जैसे ही तापसी पन्नू अपनी कार की तरफ बढ़ती हैं, तो बाकी कैमरापर्सन उस फोटोग्राफर को एक्ट्रेस से माफी मांगने के लिए कहते हैं. फोटोग्राफर तापसी से तुरंत माफी मांग लेता है