सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर जबरदस्त बज है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अभी ‘कंगुवा’ की रिलीज में वक्त है. यह अगले अक्टूबर महीने में सिनेमाघरों मे दस्तक देगी. इस बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘फायर’ रिलीज कर दिया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
कंगुवा’ के गाने ‘फायर’ को देवी श्री प्रसाद उर्फ डीएसपी और बी प्राक ने मिलकर तैयार किया है. धांसू म्यूजिक, दमदार लिरिक्स और शानदार एनर्जी से भरपूर ‘फायर’ फिल्म के एल्बम की एक झलक है. इस गाने को बी प्राक ने गाया है और देवी श्री प्रसाद ने अपने म्यूजिक से सजाया है. गाने के लिरिक्स रकीब आलम ने लिखे हैं. वीडियो सॉन्ग में देखा जा सकता है कि सूर्या अपने दोनों हाथों में तलवार लेकर धमाकेदार डांस करते हुए दिख रहे हैं.
बी प्राक ने देवी श्री प्रसाद को कहा शुक्रिया
हाल ही में सिंगर बी प्राक ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर डीएसपी को एक विनम्र व्यक्ति कहा और कैप्शन लिखा, ‘मुझे आपके साथ फिर से काम करने का मौका देने के लिए धन्यवाद.’ इससे पहले बी प्राक और डीएसपी ने ‘सरिलरु नीकेवरु’ के ‘सूर्युदिवो चंद्रुदिवो’ गाने के लिए काम किया था, जो उस साल चार्टबस्टर्स में से एक बनकर उभरा था.