राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) को लेकर जबरदस्त हाइप है. इस मूवी की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. हाल ही में ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. इस बीच ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही कितना बिजनेस कर लिया है.
एडवांस बुकिंग में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ के धड़ल्ले से टिकट बिक रहे हैं. ओपनिंग डे पर फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए दर्शक बढ़-चढ़कर टिकट बुक कर रहे हैं. अब तक ‘स्त्री 2’ के 13 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो गई है. एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए ‘स्त्री 2’ के 13,859 टिकट बिक चुके हैं. इस फिल्म ने 52.4 लाख रुपये की मोटी कमाई कर ली है. वैसे फिल्म की रिलीज में अभी काफी वक्त है, तो एडवांस बुकिंग में कमाई का ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
‘स्त्री 2’ के मेकर्स ने बदली रिलीज डेट
मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि ‘स्त्री 2’ फिल्म 14 अगस्त को नाइट शो के साथ सिनेमाघरों में लग जाएगी. यह शो 9.30 बजे का होगा. पहले फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त, 2024 तय की गई थी. मैडॉक फिल्म्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है. इसिलए वो आ रही है. एक रात पहले सिर्फ आपके लिए.’