बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपनी खूबसूरती और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से काफी सालों तक फैन्स के दिलों पर राज किया है. अब वो टीवी की दुनिया में दिखाई देती हैं. यहां भी सोनाली बेंद्रे अपने फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. सोनाली बेंद्र ने फिल्मी दुनिया में बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया और कई बेहतरीन हिट फिल्में दी हैं. एक दौर ऐसा भी था जब सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती पर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर भी फिदा थे. फिल्मों में एक्टिव रहते हुए सोनाली बेंद्रे ने गोल्डी बहल से शादी कर ली. दोनों का एक बेटा है रणवीर बहल, जो अब काफी बड़े हो चुके हैं और अपनी मम्मी की तरह ही गुड लुकिंग और चार्मिंग हैं.
सोनाली बेंद्रे के बेटे
सोनाली बेंद्रे के बेटे का नाम है रणवीर बहल. बचपन में बेहद क्यूट और गोलू मोलू से दिखने वाले रणवीर बहल अब काफी टॉल एंड हैंडसम हो चुके हैं. नैन नक्श में वो बिलकुल अपनी मम्मी जैसे ही हैं. तीखी नाक और बड़ी बड़ी आंखें और चार्मिंग सी स्माइल उन्हें अपनी मम्मी से ही विरासत में मिली हैं. हाइट के मामले में भी वो कम नहीं है. उनकी ऊंचाई उनके पापा गोल्डी बहल से भी ज्यादा हो गई है. रणवीर बहल साल 2005 में पैदा हुए थे.