Total Users- 1,026,740

spot_img

Total Users- 1,026,740

Monday, June 23, 2025
spot_img

सोनाक्षी सिन्हा ने शादी में पहनी मां की साड़ी,

हीरामंडी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, जिन्होंने पिछले महीने 23 जून को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक्टर जहीर इकबाल के साथ कोर्ट मैरिज की थी. उन्होंने अपनी शादी के आउटफिट के बारे में बात की. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एक्ट्रेस ने शादी में मां पूनम सिन्हा की साड़ी और ज्वैलरी पहनी थी. हुंडई एफडीसीआई इंडिया कॉउचर वीक 2024 में डिजाइनर डॉली जे के लेटेस्ट कलेक्शन “ला वी एन रोज” के लिए रैंप पर चलने के बाद सोनाक्षी ने अपनी शादी के आउटफिट के बारे में खुलकर बात की. 

उन्होंने कहा, “हमें अपने आउटफिट चुनने में पांच मिनट लगे.” “मेरे दिमाग में यह बात बिलकुल साफ थी कि अपनी शादी और साइनिंग सेरेमनी में मैं अपनी मां की साड़ी और उनकी ज्वैलरी पहनना चाहती थी, जो मैंने बिल्कुल वैसा ही किया… मैं स्पष्ट थी कि मैं (अपने रिसेप्शन के लिए) लाल साड़ी पहनना चाहती थी. यह सब मेरे दिमाग में था और हमने उस दिन इसे पूरा किया.”

आगे उन्होंने कहा, “मुझे सच में लगता है कि सादगी वाली दुल्हनें फिर से वापस आने वाली हैं. मुझे अपनी शादी का भरपूर आनंद लेने की आज़ादी थी क्योंकि मैं बहुत सहज थी और मैं सांस ले पा रही थी, इधर-उधर घूम पा रही थी. मैंने वाकई खुद पर कोई तनाव नहीं लिया. एक सादगी भरी लेकिन बहुत खूबसूरत दुल्हन… यह आने वाला ट्रेंड बनने जा रहा है.”

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा ने कोर्ट मैरिज के दौरान आइवरी साड़ी पहनी थी, जो कि मम्मी पूनम सिन्हा की थी. इस लुक को उन्होंने जूड़े के साथ कम्पलीट किया. जबकि जहीर एक आइवरी कुर्ते पजामे में नजर आए थे, जिसकी तस्वीरें कपल ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर की थीं

spot_img

More Topics

बाजार के अदरक-लहसुन के नकली पेस्ट से हो सकता है पेट को खतरा

अदरक-लहसुन का पेस्ट कई वैश्विक व्यंजनों में एक मुख्य...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय भव्य योग महोत्सव का समापन

पूरब टाइम्स रायपुर।11 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय...

इसे भी पढ़े