बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक मीनाक्षी शेषाद्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 60 साल की मीनाक्षी जिम में अलग-अलग एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. उनकी डेडिकेशन देखकर साफ पता चल रहा है कि अपनी फिटनेस को लेकर कितनी अलर्ट हैं. ज्यादातर अपने डांस वीडियो की वजह से चर्चा में रहने वाली शेषाद्री इस बार अपने जिम वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. मीनाक्षी ने इस वीडियो के साथ जिम में पसीना बहाने की वजह बताई. ये वजह कोई नया फिल्मी प्रोजेक्ट नहीं बल्कि उनकी कुक है. जी हां मीनाक्षी को अपने घर में खाना बनाने वाली कुक की वजह से जिम में इतनी मेहनत कर रही हैं.
मीनाक्षी ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, जब मैं यूएस से वापस आई हूं मेरी प्यारी कुक प्रमिला एक से बढ़िया एक चीजें बनाकर मुझे खिला रही हैं और मैंने भी डाइट वाईट को किनारे कर सब कुछ खूब इंजॉय किया. हालांकि इसका नतीजा ये हुआ कि मेरे कुछ किलो बढ़ गए हैं. आज बॉडी शेमिंग के इस एरा में जब लोग फिजिकल अपीयरेंस से लोगों को जज करते हैं मैं अपने वर्कआउट रुटीन की एक झलक दिखा रही हूं. मेरे लिए एक्सरसाइज का मतलब सही वेट और सही साइज में रहना है. इसके अलावा मुझे साइज 2 में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं अपने कोच की बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मोटिवेट किया. मैंने कभी जिम में या कोच के साथ ट्रेनिंग नहीं ली. मैंने खुद ही एक्सरसाइज की और डांस किया. मैं अब भी क्लासिकल डांस परफॉर्म करने का सपना देखता हूं