बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर स्थापित हो चुके एक्टर संजय दत्त 29 जुलाई को 65 साल के हो गए. अपने जन्मदिन पर संजय दत्त ने अपने लिए एक नई रेंज रोवर एसयूवी कार खरीदी है. 29 जुलाई को अपने जन्मदिन के दिन संजय दत्त ने ये खास दिन अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया. इसके बाद वो घर से बाहर आए और पैपराजी को हाय कहा. घर के बाहर अपने फैंस का भी एक्टर ने अभिवादन किया. इसी दौरान लोगों ने उनकी ब्रांड न्यू रेंज रोवर एसयूवी की झलक देखी. आपको बता दें कि संजय दत्त इसी कार के जरिए अपने परिवार के लोगों के साथ बाहर भी गए. लोगों ने इस ब्लैक कलर की एसयूवी की झलक देखकर इसका वीडियो भी बनाया.
Total Users- 569,209