Total Users- 1,026,684

spot_img

Total Users- 1,026,684

Monday, June 23, 2025
spot_img

धर्मेंद्र के लिए राहुल वैद्य ने गाया ‘ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं’ गाना, इमोशनल हुए बॉलीवुड के हीमैन

राहुल वैद्य आज के दौर के सिंगिंग सेंसेशन बन चुके हैं. और धर्मेंद्र की क्या बात करें. वो तो बॉलीवुड की उन सदाबहार शख्सियतों में से एक हैं, जिनका दौर कभी गुजरता ही नहीं. हाल ही में राहुल वैद्य और धर्मेंद्र दोनों एक दूसरे के रूबरू आए. अपने फेवरेट और इंड्स्ट्री के दिग्गज कलाकार को अपने सामने देखकर राहुल वैद्य उन यादों के गलियारों में गुम ही गए. जहां  बचपन की बहुत सी यादें छुपी होंगी. धर्मेंद्र की फिल्में उनके गाने, जिन्हें  गुनगुनाते हुए वो इस मुकाम तक पहुंचे होंगे. शायद यही वजह रही कि धर्मेंद्र के सामने आते ही उनके जहन में ये खूबसूरत गाना आया और वो गुनगुनाने लगे. धर्मेंद्र ने भी कुछ इस तरह से उनका साथ दिया.

राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो धर्मेंद्र के साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में राहुल वैद्य इस दिग्गज कलाकार के एकदम नजदीक बैठे दिखाई दे रहे हैं. धर्मेंद्र उनके गले में हाथ डालकर बैठे हैं. इस खास मौके पर राहुल वैद्य अपने फेवरेट सिंगर का एक बेहद हिट सॉन्ग गा रहे हैं. ये गाना है- ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं…1968 में रिलीज हुई फिल्म इज्जत का ये गाना है, जिसमें  तनूजा और धर्मेंद्र एक साथ नजर आए थे. फिलहाल राहुल वैद्य धर्मेंद्र के साथ बैठ कर उनका ये हिट सॉन्ग गा रहे हैं. बीच बीच में गाने की कुछ लाइनें बोलकर धर्मेंद्र भी उनका साथ दे रहे हैं.

spot_img

More Topics

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय भव्य योग महोत्सव का समापन

पूरब टाइम्स रायपुर।11 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय...

ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद ओवैसी की तीखी प्रतिक्रिया

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिका की ओर से...

मुल्तानी मिट्टी के क्या-क्या नुकसान है ?

मुल्तानी मिट्टी (Fuller's Earth) त्वचा के लिए कई तरह...

इसे भी पढ़े