12 जुलाई को S. Shankar और Kamal Haasan की फिल्म Indian 2 रिलीज़ हुई. ये साल 2024 की सबसे एंटीसिपेटिड फिल्मों में से एक थी. फिल्म का पहला पार्ट ‘इंडियन’ 1996 में आया था. समय के साथ वो कल्ट किस्म की फिल्म बन गई. हिंदी वाली जनता उसे ‘हिन्दुस्तानी’ के नाम से जानती है. खैर मेकर्स को उम्मीद थी कि सीक्वल को भी उतना ही प्यार मिलेगा. मगर ऐसा हुआ नहीं. क्रिटिक्स ने फिल्म की धज्जियां उड़ा दी. फैन्स को भी ‘इंडियन 2’ पसंद नहीं आई. हाल ही में ‘इंडियन 2’ के एक्टर Bobby Simha ने फिल्म को मिले नेगटिव रिव्यूज़ पर बात की. उन्होंने कमी निकालने वालों पर इसका दोष डाल दिया. हर किसी को लगता है कि वो बुद्धिमान हैं. अगर कोई चीज़ अच्छी है, तो लोगों को लगता है कि उसे अच्छा कहने अपर उन्हें बेवकूफ समझा जाएगा. उसकी जगह वो आलोचना करने के बहाने बना लेते हैं. हमें उनकी परवाह नहीं करनी चाहिए. हमें सिर्फ ऑडियंस का ख्याल करना चाहिए, वो फैमिली ऑडियंस जिन्हें फिल्म पसंद आई है
Total Users- 572,151