साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की तमिल ‘कंगुवा’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया. आज यानी सोमवार को मेकर्स ने ‘कंगुवा’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. शिवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म का ट्रेलर एक्शन और रोमांच से भरपूर है.
‘कंगुवा’ के ट्रेलर में सूर्या एक शूरवीर योद्धा के रोल में नजर आ रहे हैं, जो किसी से नहीं डरता है और अपने लोगों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. वहीं, बॉबी देओल फिल्म में खलनायक के रोल में दिखे. उनका लुक काफी भयायक और डरावना है. ट्रेलर में दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है. ट्रेलर से साफ जाहिर हो गया है कि फिल्म का वीएफएक्स कमाल का होगा. ‘कंगुवा’ का 2.36 सेकेंड का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है.
अक्टूबर में इस दिन रिलीज होगी ‘कंगुवा’
बताते चलें कि ‘कंगुवा’ में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, नट्टी नटराजन, केएस रविकुमार और कोवई सरला जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस मूवी से दिशा पाटनी तमिल फिल्म इडंस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. सूर्या और बॉबी देओल की ‘कंगुवा’ 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों हिंदी और तमिल के साथ-साथ अन्य कई साउथ भाषाओं में दस्तक देगी.