Total Users- 1,048,623

spot_img

Total Users- 1,048,623

Tuesday, July 15, 2025
spot_img

150 करोड़ी फिल्म से इम्प्रेस हुआ फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर, कर रहा साउथ की इस मूवी का गुणगान

फिल्ममेकर से एक्टर बने अनुराग कश्यप ने हाल ही रिलीज हुए ‘तंगलान’ के टीजर को बेहतरीन बताया. उन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों के के बीच बड़े फर्क को बताया. उन्होंने कहा, “कल मैंने ‘तंगलान’ का टीजर देखा और सोचा, मुझे हिंदी सिनेमा में इस तरह के सीन्स नहीं दिखते. हम ऐसी फिल्में नहीं बनाते.” उन्होंने कहा कि बॉलीवुड ने फॉरेन लोकेशन पर शूटिंग करने पर फोकस किया हुआ है, जबकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स ऐसा नहीं करते हैं. वह देश की खूबसूरती को अलग ही अंदाज में पर्दे पर उतारते हैं.

अनुराग कश्यप ने कहा, “हमने (बॉलीवुड) अपना ध्यान अपनी जड़ों से हटाकर ब्रिटेन और अमेरिका में फिल्में बनाना शुरू कर दिया था. इससे एक बड़ा अलगाव पैदा हुआ जो साउथ इंडियन सिनेमा में नहीं है. मैं साउथ इंडियन फिल्मों से इंस्पायर होता हूं और उस समय की हिंदी फिल्मों को याद करता हूं”

तंगलान’ सेट कर रही नया ट्रेंड

चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर ‘तंगलान’ के साथ साउथ इंडियन सिनेमा नए स्टैंडर्ड सेट करना चाहता है. एक अनोखे, शानदार विजुअल के जरिए इंप्रेस करने वाला अनुभव देना चाहता है. यही इससे पहले रिलीज ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली’, ‘कांतारा’, ‘केजीएफ’, ‘पुष्पा’ ने फिल्ममेकिंग का एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है. साउथ इंडस्ट्री की क्रिएटिविटी का बॉलीवुड मेकर्स के पास तोड़ नहीं है. तंगलान का 150 करोड़ रुपए में बनी है. ‘तंगलान’ 15 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनियाभर में रिलीज होगी.

spot_img

More Topics

इसे भी पढ़े