ब्रिटेन में “सन ऑफ सरदार 2” की शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन यह विवादों में घिरी हुई है। अजय देवगन की फिल्म के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने विजय राज को फिल्म सेट पर अनुचित व्यवहार और होटल की एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर निकाल दिया। उसने यह भी घोषणा की कि संजय मिश्रा अब विजय राज का किरदार सन ऑफ सरदार 2 में निभाएंगे। संजय मिश्रा ने यानी विजय का स्थान ले लिया है।
‘Sun of Sardar 2’ एक कॉमेडी एक्शन फिल्म होगी। अपनी अदाकारी के अलावा, संजय मिश्रा बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए भी जाना जाता है। संजय मिश्रा ने फिल्म में एंट्री मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। फिल्म में आने के लिए अजय देवगन का भी आभार जताया है।