मराठी फिल्म धर्मवीर 2 की चर्चा इन दिनों हर तरफ है. जहां हाल ही में फिल्म का पोस्टर बॉबी देओल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर रिलीज किया तो वहीं अब ट्रेलर लॉन्च के लिए गोविंदा, जीतेंद्र और सलमान खान साथ नजर आए. इसी बीच इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान की मुलाकात स्टेज पर गोविंदा से होती दिख रही है. जहां भाईजान का अपने पार्टनर को स्टार को देखकर डांस करना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
दरअसल, ब्लैक टीशर्ट और डेनिम पहने सलमान खान मुंबई में आयोजित धर्मवीर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. उनके अलावा सुपरस्टार जीतेंद्र, बोमन ईरानी, गोविंदा, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे भी इस इवेंट का हिस्सा बनते हुए नजर आए. जहां भाईजान का स्वागत शॉल पहनागर और फूलों का गुलदस्ता देकर हुआ. वहीं उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिया और मेहमानों से मुलाकात भी की.