Total Users- 667,967

spot_img

Total Users- 667,967

Tuesday, March 18, 2025
spot_img

बॉबी देओल की ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ का ट्रेलर रिलीज, इस दिन होगी धमाकेदार स्ट्रीमिंग

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ (Aashram 3 Part 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह क्राइम-थ्रिलर सीरीज जबरदस्त एंटरटेनमेंट और ड्रामा से भरपूर है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने ट्रेलर के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है।

कब और कहां देख सकते हैं ‘आश्रम 3 पार्ट 2’?

प्रकाश झा द्वारा निर्देशित ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ 27 फरवरी को रिलीज होने वाली है। यह वेब सीरीज MX Player पर स्ट्रीम होगी। ट्रेलर शेयर करते हुए बॉबी देओल ने लिखा, “जपनाम! आपके सब्र का लड्डू ला रहा हूं, 27 फरवरी को।”

कैसा है ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ का ट्रेलर?

इस बार ट्रेलर में अदिति पोहानकर (Aaditi Pohankar) का बागी अवतार देखने को मिल रहा है। वह फिर से पम्मी बनकर बाबा निराला से बदला लेने के लिए लौट आई हैं। खास बात यह है कि इस बार वह भोपा स्वामी को अपने बदले की आग में मोहरा बनाते हुए दिख रही हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि भोपा, बाबा निराला का विरोधी बन जाएगा, लेकिन क्या पम्मी अपना बदला पूरा कर पाएगी? इसका खुलासा तो 27 फरवरी को ही होगा।

‘आश्रम 3 पार्ट 2’ की स्टार कास्ट

इस सीरीज को प्रकाश झा (Prakash Jha) ने डायरेक्ट किया है और इसमें कई दमदार कलाकार नजर आएंगे।

  • बॉबी देओल (Bobby Deol) – बाबा निराला
  • अदिति पोहानकर (Aaditi Pohankar) – पम्मी
  • चंदन रॉय सान्याल – भोपा स्वामी
  • दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, त्रिधा चौधरी, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज!

‘आश्रम’ सीरीज के पिछले दोनों सीजन सुपरहिट रहे हैं और अब तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है। देखना दिलचस्प होगा कि बाबा निराला की इस कहानी में आगे क्या ट्विस्ट आता है।

More Topics

पापमोचनी एकादशी 2025: तिथि, महत्व और व्रत विधि

सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है।...

फोन में नेटवर्क स्लो या गायब? जानिए समाधान

अगर फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा या इंटरनेट...

PM मोदी का पॉडकास्ट इंटरव्यू: AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन से खुलकर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (16 मार्च) को अमेरिकी...

आज  ना  छोड़ेंगे  तुझको  ओ  साथी  खेलेंगे  हम  होली  समाचार .

होली त्यौहार है हुड़दंग  का. उत्साह और उमंग का....

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े