Total Users- 1,051,667

spot_img

Total Users- 1,051,667

Sunday, July 20, 2025
spot_img

उर्वशी रौतेला की ‘डाकू महाराज’ इस OTT प्लेटफॉर्म पर होने जा रही है स्ट्रीम, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘डाकू महाराज’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी, और अब नेटफ्लिक्स ने 21 फरवरी, 2025 को इसे रिलीज करने का ऐलान किया है। फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट घोषित की गई है।

यह फिल्म पहले 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और शुरुआती दिनों में ही करीब 105 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 125 करोड़ रुपये की कमाई की थी और सुपरहिट साबित हुई थी।

‘डाकू महाराज’ की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जो पहले साधारण जीवन जीता है, लेकिन कुछ घटनाओं के बाद वह एक खतरनाक डाकू बन जाता है। फिल्म की कहानी चंबल के बीहड़ इलाकों पर आधारित है और इसके ‘दबिड़ी दबिड़ी’ गाने ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

उर्वशी रौतेला ने अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बताया था कि फिल्म की सफलता के बाद उनके पापा ने उन्हें रिंग वॉच और मां ने हीरे से जड़ी रोलेक्स गिफ्ट की थी, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।

spot_img

More Topics

सावन में नागों का जोड़ा देखने की क्या है धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भोलेनाथ को...

जानिए कब और कैसे करें सौंफ का इस्तेमाल?

गर्मियों में पेट से जुड़ी समस्याएं काफी परेशान करती...

इसे भी पढ़े