यह हॉरर थ्रिलर 15 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी. ये फिल्म भी 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, लेकिन ‘स्त्री 2’ के चक्कर में इसे ज्यादा लाइमलाइट नहीं मिल सकी. लेकिन यह जैसे ही ओटीटी पर स्ट्रीम हुई, वैसे ही नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है.इस फिल्म का नाम ‘डिमोंटे कलोनी 2’ है. यह फिल्म 15 अगस्त को तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी. इसे अच्छे रिव्यू भी मिले.

तमिल एक्टर अरुलनिथि और प्रिया भवानी शंकर मुख्य भूमिका में “डिमोंटे कलोनी 2” में हैं। 2022 में फिल्म का सीक्वल घोषित किया गया था। आर. अजय ज्ञानमुथु ने इसका निर्देशन किया। पिछले वर्ष जून में इसकी शूटिंग खत्म हो गई। सितंबर 2023 में इसकी रिलीज होनी थी.
‘डिमोंटे कलोनी 2’ 15 करोड़ रुपए के बजट में बनी और इसने 85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म हाल में जी5 पर स्ट्रीम हुई है. इसे तमिल और तेलुगु में देख सकते हैं. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर एक ट्रेंड कर रही है.
