भोजपुरी फिल्म फसल की खूब धूम मची हुई है, जिसमें दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी देखने को मिल रही है. इसी फिल्म का एक गाना है मरून कलर सड़िया, जो यूट्यूब ही नहीं इंस्टाग्राम पर भी खूब छाया हुआ है. जहां भोजपुरी स्टार्स इस गाने पर वीडियो शेयर कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने पर ताबड़तोड़ रील बना रहे हैं. इसी बीच कुछ रील्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है, जिसमें एक बच्ची का डांस वीडियो भी है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर भी मरून कलर सड़िया छाया हुआ है, जिसके चलते 11 मिलियन से ज्यादा लोग इस भोजपुरी गाने पर रील बना चुके हैं. जबकि यूट्यूब पर भी यह गाना धूम मचा रहा है और 132 से ज्यादा व्यूज इसे मिल चुके हैं. इसी बीच एक बच्ची का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है.