Total Users- 1,045,809

spot_img

Total Users- 1,045,809

Sunday, July 13, 2025
spot_img

रोटरी क्लब, भिलाई ग्रेटर के आगामी अध्यक्ष संदीप ने सेवा के लिए बताया अपना विज़न

अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने अगले रोटरी वर्ष के लिए अपनी नई टीम की घोषणा के साथ उनकी ज़िम्मेदारी बताई और नये वर्ष पर अपने सेवा कार्य के कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी. उसके बाद ओपन फोरम मे पूर्व अध्यक्षो ने अपने विचार रखे और सदस्यों सवालों के जवाब दिए.

पूरब टाइम्स, भिलाई. रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर डिस्ट्रिक्ट 3261 वर्ष 2025-2026 की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग रविवार, 22 जून को निर्धारित समय अनुसार सम्पन्न हुई । टीम ने इस वर्ष के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. अमित जायसवाल जो कि रोटरी क्लब धमतरी से चयनित है उनके विजन पर भी चर्चा कर, सदस्यों को अवगत कराया । आगामी वर्ष के अध्यक्ष रो. संदीप अग्रवाल, सचिव रो. निकेत मेहता, कोषाध्यक्ष रो. सर्वेश अग्रवाल एवं अन्य बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं क्लब के पास्ट प्रेसिडेंट्स की उपस्थिति में आगामी वर्ष की कार्य प्रणाली-रूप रेखा पर चर्चा की गई. इस वर्ष रोटरी थीम UNITE FOR GOOD है । क्लब के पास्ट प्रेसिडेंट्स एवं अध्यक्ष द्वारा उनकी टीम में चयनित सदस्यों का उनकी ग्रुप, पद एवं जिम्मेदारियों के बारे में विशेष चर्चा की गई।

अध्यक्ष रो. संदीप अग्रवाल एवं उनकी टीम ने बताया कि आगामी वर्ष क्लब का, फोकस एरिया, क्लब के आगामी प्रोग्राम्स, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, हाइजीन व्यवस्था, क्लब के सर्विस प्रोजेक्ट को और बेहतर करने के दिशा में होगा । क्लब मीटिंग में 32 रोटेरियन सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की गई जो कि पीडीजी शशांक रस्तोगी, मधुर चितलंगिया, दीप गोयल, नवीन अग्रवाल, नितिन सूप, मयंक राजिंदर, आशीष सुराणा, अभिनव बंसल, श्रीकांत अग्रवाल, अचल सुरी, अनंत अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, केतन संघवी, प्रवेश सहा, बृजमोहन अग्रवाल, निमित पहाड़िया, नितिन अग्रवाल, महेश बंसल, अमित अग्रवाल, सजल जैन, नवीन जैन, जगदीप बेदी एवं अन्य ।

spot_img

More Topics

चिराग पासवान का नीतीश की पुलिस के खिलाफ सवाल- और कितने बिहारी मारे जायेंगे

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री...

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 34)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 33 अंकों में आपने...

बलगम वाली खांसी के कारण और घरेलू इलाज

बलगम वाली खांसी तब होती है जब आपके...

मानसून में दही छोड़कर इन 6 खाद्य पदार्थों को अपनाएँ, जो है पेट के अनुकूल

दही भारतीय घरों में एक प्रिय मुख्य व्यंजन है—मलाईदार,...

इसे भी पढ़े