Total Users- 1,045,810

spot_img

Total Users- 1,045,810

Sunday, July 13, 2025
spot_img

आंखों के संक्रमण का खतरा मानसून में ज्यादा क्यों बढ़ता है, जानें 5 बचाव के उपाय

मानसून में मौसम भले ही सुहावना हो जाता है, लेकिन इस दौरान कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। आपको कई मौसमी बीमार‍ियां घेर लेती हैं। ऐसे में आपको सेहत का कुछ ज्‍यादा ही ख्‍याल रखने की जरूरत होती है। वहीं, एक और द‍िक्कत बढ़ जाती है और वो है आंखों में इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या। दरअसल, हवा में नमी और आसपास की गंदगी के कारण आंखों में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। कई बार बारिश का पानी या गंदे हाथ काे आंखों में लगाने से रेडनेस, जलन, खुजली या पानी आने जैसी समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं। वायरल कंजंक्टिवाइटिस, एलर्जिक रिएक्शन और स्टाई जैसे इंफेक्शन इस मौसम में जल्दी फैलते हैं।

ऐसे में जरूरी है कि हम मानसून के दौरान अपनी आंखों की देखभाल जरूर करें। अगर आप भी बरसात के मौसम में अपनी आंखों को बचाए रखना चाहते हैं तो ये लेख आपके ल‍िए ही है। आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ ऐसे ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं जो आपके आंखों की सुरक्षा करेंगे। तो आइए ब‍िना देर क‍िए जानते हैं- Eye Infection के लक्षण आंखों का लाल होना, आंखों में दर्द या खुजली होना,, आंख से पानी आना, धुंधला द‍िखाई देना, आंखों में सफेद या पीले रंग का पस ऐसे करें
आंखों की देखभाल : मानसून में हाथों को साफ रखें। हाथों को सैनिटाइज करें। हो सके ताे कुछ भी छूने पर हैंडवॉश जरूर करें। ऐसा इसलिए क्‍योंक‍ि हवा में नमी के कारण बैक्‍टीर‍िया तेजी से फैलते हैं। इससे इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। कोश‍िश करें क‍ि हाथों को अपनी आंखों में न लगाएं। इससे भी इन्‍फेक्‍शन का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही आंखों को मसलने से भी बचना चाहि‍ए। इससे कॉर्निया डैमेज हो सकता है।

इसके अलावा, स्विमिंग पूल में कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल न करें। पूल में पानी से बचाने वाला चश्मा पहनें। इससे आपकी आंखों को संक्रमण से बचाया जा सकता है। आई मेकअप करते समय ब्रश, आईलाइनर और मस्कारा को डिसइंफेक्टेंट करना न भूलें। कोश‍िश करें क‍ि इन्‍हें क‍िसी से भी शेयर न करें। कई गों के इस्‍तेमाल करने से आंखों में इन्‍फेक्‍शन की समस्‍या बढ़ सकती है। अपना तौलिया किसी से शेयर न करें। पर्सनल चीजों पर बैक्‍टीर‍िया जल्‍दी अटैक करते हैं। ऐसे में आई इन्फेक्शन से बचने के ल‍िए अपनी पर्सनल चीजों को दूसरों से न बांटें।

spot_img

More Topics

चिराग पासवान का नीतीश की पुलिस के खिलाफ सवाल- और कितने बिहारी मारे जायेंगे

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री...

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 34)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 33 अंकों में आपने...

बलगम वाली खांसी के कारण और घरेलू इलाज

बलगम वाली खांसी तब होती है जब आपके...

मानसून में दही छोड़कर इन 6 खाद्य पदार्थों को अपनाएँ, जो है पेट के अनुकूल

दही भारतीय घरों में एक प्रिय मुख्य व्यंजन है—मलाईदार,...

इसे भी पढ़े