छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से राजधानी रायपुर जाने वाले मार्ग में गरियाबंद से 13 किलोमीटर की दूरी पर बारूका गांव में चिंगरा पगार जलप्रपात है. यह जलप्रपात चारों दिशाओं से घने जंगल, ऊंची पहाड़ों एवं प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है.
यह झरना कचना धुरवा एवं बारुका के जंगलों पर है जिसकी ऊंचाई लगभग 130 फीट है. यह देखने में बहुत खूबसूरत लगता है. चारो दिशाओं से शांत वातावरण एवं झर झर करते झरने का पानी यहां के सौंदर्य में चार चांद लगा देता है.
बरसात के मौसम में बढ़ जाता है जलस्तर
चिंगरा पगार जलप्रपात की सुंदरता का आनंद लेने के लिए सैलानी छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी आते हैं. यह जगह एडवेंचर प्रेमियों के लिए बहुत बेहतरीन जगह है क्योंकि चिंगरा पगार जलप्रपात तक पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ती है. साथ ही साथ यह जलप्रपात पिकनिक स्पॉट के लिए भी काफी प्रसिद्ध होते जा रहा है. बरसात के मौसम के लगते ही यहां का जल स्तर काफी बढ़ जाता है. जिसके कारण जलप्रपात का नजारा और भी आनंदमई प्रतीत होता है.
पिकनिक स्पाट के लिए फेमस है जगह
चिंगरा पगार जलप्रपात प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण एवं शांत वातावरण में शांति के कुछ पल बिताने एवं मनोरंजन करने के लिए एक बेहतरीन पिकनिक है. लोग यहां के झर-झर करते झरने के साफ पानी का आनंद लेते हैं. जितने भी पर्यटक दूर- दूर से इस स्थान पर घूमने आते है वह यहां के झरने के साफ पानी में अवश्य स्नान करते हैं. यह जगह पिकनिक स्पॉट के लिए बहुत बेहतरीन जगह है.
गरियाबंद जिले का चिंगरा पगार जलप्रपात बरसाती जलप्रपात है. बरसात के मौसम के आगमन पर यहां झरने का स्तर काफी बढ़ जाता है अन्य मौसम में जल जलप्रपात का स्तर सामान्य रहता है. बरसात के मौसम में चारों दिशाओं से ऊंची पहाड़ों एवं वनस्पतियों घिरा हुआ है. यह वाटरफॉल मन को लुभा लेता है.