fbpx

Paris Olympics में इन 5 फीमेल एथलीट्स के हुस्न को देखें

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक-2024 समाप्त हो गया है। 15 दिनों तक चले इस आयोजन में कई देशों के खिलाड़ियों भाग लिया था। कई खिलाड़ी के हाथों में पदक आया, तो कुछ निराशा साथ लेकर गए। इस बीच कई महिला खिलाड़ियों की खूबसूरती बहुत चर्चा में रही।

सोशल मीडिया पर इनके वीडियो वायरल हुए, जिनको देखकर हर कोई इनकी खूबसूरती की तारीफें कर रहा था। इनके आगे बॉलीवुड-हॉलीवुड की अभिनेत्रियां फेल हो गईं।

सायप्रास की एलेना कुलीचेंको की खूबसूरती के चर्चे पेरिस से निकलकर विश्वभर में हुए। उनके हुस्न का हर कोई दिवाना हो गया। वह हाई जंपर में फाइनल तक पहुंचकर हार गई थीं। वह मेडल ना मिलने से काफी निराश थीं।

पैराग्वे की स्विमर लुआना अलोंसो को तो खूबसूरती की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल, ओलंपिक विलेज से उनका बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उसका कारण यह था कि वह बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं, जिससे बाकी खिलाड़ियों का ध्यान भटक रहा था। उनकी तारीफ करने से खुद को ब्राजील के फुटबॉलर नेमार भी नहीं रोक पाए थे।

पोलैंड की इवा स्वाबोडा भी बला की खूबसूरत हैं। वह किसी को अपनी खूबसूरती से मोहित कर सकती हैं। वह 100 मीटर रेस में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। वह कोई मेडल जीत सकीं।

कनाडा की एलिसा न्यूमैन ने पोल वॉल्ट में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने जीत का जश्न हिप और कमर हिलाकर किया। एलिसा की खूबसूरती देखकर हर कोई तीरीफ कर रहा था।

तुर्किए की वॉलीबॉल टीम की खिलाड़ी जेहरा गुनेस की कद-काठी काफी बेहतरीन हैं। उनके हुस्न का हर कोई दीवाना दिखा। ब्राजील ने उनकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हरा दिया था।

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े