Total Users- 1,043,960

spot_img

Total Users- 1,043,960

Thursday, July 10, 2025
spot_img

व्यंग : विचित्र सपना : भ्रष्टाचारियों को मरने के बाद , नीचे की तरह ऊपर भी मज़े मारने क्यों मिलता है ?

हमारे बीच की चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कहा, कल रात मैंने एक बड़ा विचित्र सपना देखा था . मरने के बाद मैं नरक पहुंचा . वहाँ सभी प्राणियों को अलग अलग केबिन में रोज़ सज़ा दी जा रही थी . बताया गया कि कम पाप करने वाले को उनकी चॉइस के केबिन में सज़ा दी जाती है . कोई केबिन अमेरिका का था , फुल्ली एयर कंडीशंड , बेहतरीन इंटीरियर के साथ . जापानी केबिन में टीवी इत्यादि लेटेस्ट इलेक्ट्रानिक आइटम थे . ऐसे ही अनेक देशों के शानदार केबिन थे . सभी जगह सज़ा एक सी थी . बस, उसकी मात्रा ज़्यादा या कम होती थीं. सबसे पहले इलेक्ट्रिकल कुर्सी पर बिठाकर शॉक , फिर लोहे के खीले वाले पलंग पर लिटाना , फिर वहाँ का एक कर्मचारी पाप के हिसाब से रोज़ कोड़े मारता था . भारतीय केबिन में भ्रष्टाचारियों की सबसे लम्बी लाइन लगती थी . वे जब सज़ा पाकर आते तब भी खुश दिखते थे . मालूम किया तो जानकारी मिली कि उन्होंने उस केबिन के कर्मचारियों को भ्रष्ट बना लिया था . कर्मचारी इलेक्ट्रिक बिल का पैसा खा लेते थे जिससे इलेक्ट्रिकल कुर्सी से झटका नहीं लगता था . पलंग के सब खीले बेच दिए थे और मेंटनेंस के पैसे भी खा जाते थे . इस कारण से पलंग भी आरामदायक हो गया था . कोड़े लगाने वाले वहां के शासकीय कर्मचारियों को भी हमारे लोगों ने भ्रष्ट बना दिया था . वे मनरेगा – पीडीएस स्कीम की तर्ज पर , कोड़े लगाए बिना , कागज़ पर अंगूठा लगवा पक्का काम कर लेते थे और ज़्यादा से ज़्यादा आराम कर लेते थे . मुझे सज़ा दिलाने कैनेडा के केबिन की तरफ ले जाया जा रहा था तो मैं भी चिल्लाया , सुरेश कलमाड़ी ज़िंदाबाद , ए राजा ज़िंदाबाद , येदुरप्पा ज़िंदाबाद , भ्रष्टाचार ज़िंदाबाद तो वे लोग मुझे भारतीय केबिन की तरफ ले जाने लगे . इतने में मेरी नींद खुल गयी . फिर हँसते हुए बोले, नाहक साधु बाबा लोग अपनी दुकान चलाने के लिये कहते हैं कि अच्छा काम करो . भ्रष्टाचार की गूंज तो नरक तक है . मैं हड़बड़ा गया कि क्या पत्रकार माधो भ्रष्टाचार समर्थक हो गए ? वे हँसते हुए बोले , मेरे हिसाब से उन लोगों की आवश्यकता धरती से ज़्यादा नरक में है , नाहक वे धरती को नरक बना रहे हैं. सुनकर मेरी जान में जान आयी , मैं मुस्कुराया और वे हंसने लगे .

spot_img

More Topics

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में बने किसान,उगा रहे हैं मेथी और मूंग

भारत के शुभांशु शुक्ला इन दिनों अपनी अंतरिक्ष यात्रा...

Vitamin E की कमी के लक्षण और प्रभाव, इसे कैसे करें पूरा

विटामिन E एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है जो हमारे शरीर...

 छत्तीसगढ़ में बौद्ध परंपरा की जड़ें अत्यंत गहरी : मुख्यमंत्री श्री साय

छत्तीसगढ़ में बौद्ध परंपरा की जड़ें अत्यंत गहरी हैं...

क्या प्लान बना रही सरकार,जस्टिस यशवंत वर्मा से छिनेगा जज का पद!

सरकारी आवास में बड़े पैमाने पर कैश मिलने पर...

इसे भी पढ़े