मेरे एक साथी ने यह एक मुहावरा हमारी महफिल में उछालकर , उसका उदाहरण देने के लिये सबसे कहा . हमारा दूसरा साथी बोला, यह तो ऐसी बात हुई कि अब बिहार के लालू बोलें, ‘अब दादागिरी , अपहरण करने वाले दबंग लोगों की खैर नहीं , गऊ माता के चारा का घोटाला करने वाला ससुरा , सीधे जेल जायेगा’ . इस पर तीसरा साथी बोला , अब यदि पकिस्तान कहे कि आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाना ज़रूरी है क्योंकि आतंकवादी किसी का सगा नहीं होता है . मैंने कहा , यदि बाबा राम रहीम ,आसाराम बापू , दिग्विजय सिंह और शशि थरूर जनता से यह अपील करें कि हर शादीशुदा मर्द को अपनी पत्नी से एक निष्ठ होना चाहिये तो यह उपरोक्त मुहावरे का परफैक्ट उदाहरण होगा . अंत में पत्रकार माधो बोले , मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गया था , सनी लिओनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में . अब हमारे कान खड़े हो गये . तब एक साथी ने माजरे का अन्दाज़ लगाते हुए मज़ाक़ किया , क्या लिओनी ने उसमें भजन सुनाया . पत्रकार माधो बोले , नहीं, उससे भी ज़्यादा . आज सनी लिओनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर पत्रकार के फेंफड़े की पूरी ऑक्सीजन चूस ली, जब उसने कहा कि अश्लीलता आजकल बढ़ रहे यौन अपराधों का एक सबसे बड़ा कारण है और यहां तक मांग कर डाली कि अश्लील फिल्मों को सभी साइट्स से भी बैन कर देना चाहिये . वह आगे धारा प्रवाह में बोलती चली गई कि ऐसी फिल्में और माहौल, क्या जवान – क्या बूढ़े, सबको लुच्चा बना देती हैं . अश्लीलता एक कैंसर की तरह है , जिसका ट्युमर दिमाग में असर करता है और आदमी यौन अपराध करता है . आइये , हम सब अश्लीलता के लिये हमारे दिमाग के दरवाजे बंद कर दें . सब खड़े होकर शपथ लें कि अब हम सीधे और सरल रहेंगे, हमने नौ सौ चूहे खाये हैं , अब हम हज को चले हैं . हम सबने पूछा , फिर क्या आप लोगों ने शपथ ले ली ? पत्रकार माधो हंसते हुए बोले, हम में से कोई शपथ नहीं ले पाया क्योंकि किसी ने भी सनी की तरह नौ सौ चूहे नहीं खाये थे.
इंजी. मधुर चितलांग्या , संपादक ,
दैनिक पूरब टाइम्स