fbpx

Total Users- 602,986

Total Users- 602,986

Friday, January 3, 2025

जीवन मंत्र : नये साल के संकल्प , कैसे होंगे हर हाल में सफल ?

मैंने भी उस बात की सहमति के लिये सिर हिलाते हुए कहा , पर मुझे लगता है कि आजकल साल के अंतिम दिनों से लोग नये साल का इंतज़ार , नये संकल्प लेने के लिये करते हैं . जैसे कोई मोटे शरीर वाला संकल्प करता है कि वह नये साल में डाइटिंग शुरु करेगा , इस कारण साल के आखरी दिन तक खूब जी भर के खाता है . कोई दारू प्रेमी तय करता है कि वह नये साल में वह शराब से दूर रहेगा इसलिये साल की आखरी रात में छककर पीता है . कोई तय करता है कि वह अगले वर्ष से सुबह जल्दी उठेगा , इस कारण से 31 तारीख को वह पूरी रात सोता ही नहीं . इसी तरह से ना जाने कितने लोग नये साल के लिये नये रिज़ोल्यूशन बनाते हैं अर्थात वे पिछले सभी दुख , दर्द , असफलता को ‘छोड़ो कल की बातें’ के अंदाज़ में हटाने के पहले सेलेब्रेट करते हैं . मेरी बात सुनकर पत्रकार माधो हंसते हुए बोल उठे , सच कहते हो . इतने सारे लोग नये साल में अपने लिये नये संकल्प निर्धारित करते हैं कि ऐसा लगता है जैसे नया साल आता ही है नये संकल्पों को लागू करने के लिये . परंतु वह संकल्प, शुरुआती दो चार दिन निभाने के जोश के कुछ दिनों बाद टांय टांय फिश हो जाता है . मैंने भी हंसते हुए कहा कि ‘ चार दिनों की चांदनी फिर अंधेरी रात’ कहावत की शुरूआत शायद इन्हीं संकल्पकर्ताओं के कारण हुई होगी . पर इसका इलाज़ क्या है ? पत्रकार माधो ने अब गम्भीर होकर हम सब के लिये एक अनुकरणीय बात कही , ‘ यदि हम रोज़ की सुबह को साल का पहला दिन मानते हुए अपने संकल्प को दोहराते हुए उसपर अमल करें तो वह संकल्प अवश्य ही सफल होगा ‘.

More Topics

छत्तीसगढ़ चुनाव: समय पर चुनाव की मांग के बीच सियासी तकरार तेज

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को...

जानें हरिशंकर परसाई के लेखन के प्रभावशाली पहलू जो समाज को जागरूक करते हैं

हरिशंकर परसाई (1924–1995) हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक और...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े