Total Users- 1,138,712

spot_img

Total Users- 1,138,712

Monday, December 15, 2025
spot_img

जीवन मंत्र : नये साल के संकल्प , कैसे होंगे हर हाल में सफल ?

मैंने भी उस बात की सहमति के लिये सिर हिलाते हुए कहा , पर मुझे लगता है कि आजकल साल के अंतिम दिनों से लोग नये साल का इंतज़ार , नये संकल्प लेने के लिये करते हैं . जैसे कोई मोटे शरीर वाला संकल्प करता है कि वह नये साल में डाइटिंग शुरु करेगा , इस कारण साल के आखरी दिन तक खूब जी भर के खाता है . कोई दारू प्रेमी तय करता है कि वह नये साल में वह शराब से दूर रहेगा इसलिये साल की आखरी रात में छककर पीता है . कोई तय करता है कि वह अगले वर्ष से सुबह जल्दी उठेगा , इस कारण से 31 तारीख को वह पूरी रात सोता ही नहीं . इसी तरह से ना जाने कितने लोग नये साल के लिये नये रिज़ोल्यूशन बनाते हैं अर्थात वे पिछले सभी दुख , दर्द , असफलता को ‘छोड़ो कल की बातें’ के अंदाज़ में हटाने के पहले सेलेब्रेट करते हैं . मेरी बात सुनकर पत्रकार माधो हंसते हुए बोल उठे , सच कहते हो . इतने सारे लोग नये साल में अपने लिये नये संकल्प निर्धारित करते हैं कि ऐसा लगता है जैसे नया साल आता ही है नये संकल्पों को लागू करने के लिये . परंतु वह संकल्प, शुरुआती दो चार दिन निभाने के जोश के कुछ दिनों बाद टांय टांय फिश हो जाता है . मैंने भी हंसते हुए कहा कि ‘ चार दिनों की चांदनी फिर अंधेरी रात’ कहावत की शुरूआत शायद इन्हीं संकल्पकर्ताओं के कारण हुई होगी . पर इसका इलाज़ क्या है ? पत्रकार माधो ने अब गम्भीर होकर हम सब के लिये एक अनुकरणीय बात कही , ‘ यदि हम रोज़ की सुबह को साल का पहला दिन मानते हुए अपने संकल्प को दोहराते हुए उसपर अमल करें तो वह संकल्प अवश्य ही सफल होगा ‘.

More Topics

MGNREGA: मनरेगा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी...

लियोनल मेसी का ‘GOAT India Tour 2025’ मुंबई पहुँचा: आज CCI और वानखेड़े में होंगे बड़े आयोजन

महाराष्ट्र। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार अर्जेंटीना के...

इसे भी पढ़े