उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर कचरे से भरे गुब्बारे भेजे जो राष्ट्रपति कार्यालय परिसर में जा कर गिरे हैं। समाचार एजेंसी ‘योनहप’ ने अपनी खबर में यह जानकारी दी। योनहप ने अपनी खबर में हालांकि इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन मीडिया में आई अन्य खबरों में कहा गया कि इन गुब्बारों से किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को सियोल की ओर कचरे से भरे और गुब्बारे भेजे।
Total Users- 571,558