Kismat Baig: हर इंसान अपनी मेहनत के बूते पर वो सब कर लेता है, जिसकी उसको चाह होती है। इसके लिए वो जी तोड़ मेहनत भी करता है और दुनिया में अपना नाम बना ही लेती है। हालांकि कई बार ये सफलता ही उसके गले की फांस बन जाती है और नतीजन या तो वो बर्बाद होता है या फिर उसे इस दुनिया को छोड़ना पड़ता है।
ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्तान की ‘डांसिंग डॉल’ के साथ। जी हां, वही ‘डांसिंग डॉल’ जिसकी बीच सड़क में एक-दो नहीं बल्कि 11 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। आखिर ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तानी डांसिंग डॉल की सफलता ही उनकी मौत का कारण बन गई? आइए जानते हैं…
कौन थीं किस्मत बेग?
दरअसल, ये कहानी है उस वक्त की जब साल 1981 में लाहौर के पास स्थित गुजरानवाला के एक गरीब परिवार में एक बच्ची का जन्म हुआ, जिसका नाम था ‘किस्मत बेग’। किस्मत बेग जब बेहद छोटी थीं, तो उनके पिता इस दुनिया से चल बसे और अपने पीछे छोड़ गए अपनी पत्नी और दो बेटियां। किस्मत घर की बड़ी बेटी थी, तो जाहिर है कि पिता के जाने के बाद घर की जिम्मेदारी उन्हीं पर आनी थी। जब घर चलाना मुश्किल हुआ, तो किस्मत ने अपनी किस्मत आजमाई और अपने कंधों पर घर की जिम्मेदारी उठाई।