Total Users- 1,025,596

spot_img

Total Users- 1,025,596

Saturday, June 21, 2025
spot_img

आत्मरक्षा इजराइल का हक, रक्षा कैसे करता है, यह महत्वपूर्ण: Kamala Harris

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात के दौरान गाजा में जारी युद्ध में आम लोगों की मौत की घटनाओं समेत मानवीय पीड़ा को रेखांकित किया और कहा कि इजराइल को आत्मरक्षा करने का अधिकार है, लेकिन मायने यह रखता है कि वह अपनी रक्षा किस तरीके से करता है। हैरिस ने अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ परिसर के आइजनहावर कार्यपालिका कार्यालय भवन में नेतन्याहू से मुलाकात की।

हमास एक क्रूर आतंकवादी संगठन है-  कमला हैरिस
उन्होंने इस मुलाकात के तत्काल बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने यह कई बार कहा है, लेकिन इसे दोहराना जरूरी है। इजराइल को अपना बचाव करने का अधिकार है और वह ऐसा किस तरीके से करता है, यह मायने रखता है। हमास एक क्रूर आतंकवादी संगठन है। हमास ने सात अक्टूबर को 44 अमेरिकियों सहित 1,200 निर्दोष लोगों की हत्या कर इस युद्ध की शुरुआत की। हमास ने यौन हिंसा के भयानक कृत्य किए हैं और 250 लोगों को बंधक बनाया है। ऐसे अमेरिकी नागरिक हैं जो गाजा में बंदी बने हुए हैं।” हैरिस ने कहा कि उन्होंने नेतन्याहू के साथ अपनी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के समक्ष गाजा में बड़ी संख्या में निर्दोष आम नागरिकों की मौत होने समेत मानवीय पीड़ा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। 

spot_img

More Topics

इजरायल-ईरान युद्ध पर ‘भारत की चुप्पी’ पर सोनिया गांधी ने सवाल उठाये

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने ईरान और...

इसे भी पढ़े