एडवेंचर के लिए कई लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं और कई बार उनका यह जुनून उनकी जान पर भी भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया था, जब एक लड़का अपनी बहन के साथ तैराकी के लिए अवैध तरीके से येलोस्टोन नेशनल पार्क (Yellowstone National Park) में चला गया। उस दौरान वो गलती से उबलते हुए पानी में गिर गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। हैरत की बात ये थी कि पूरे घटना का वीडियो उसकी बहन ने कैद कर लिया था यूं तो ये घटना साल 2016 की है लेकिन हाल ही में इसकी फाइनल रिपोर्ट आई जिसमें पूरे घटना का जिक्र है।
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के रहने वाले कोलिन स्कॉट (Collin Scott) अपनी बहन सैबल के साथ तैराकी के लिए कोई जगह तलाश रहे थे। ऐसे में ये दोनों भाई-बहन अवैध तरीके से येलोस्टोन नेशनल पार्क के उस एरिया में चले गए, जहां पर जाना प्रतिबंधित था. वहां बोर्डवॉक पर साफ-साफ खतरे का निर्देश भी लिखा हुआ था. चेतावनी वाले बोर्ड को पढ़ने के बावजूद ये लोग आगे बढ़ते चले गए। इस दौरान ये लोग वीडियो भी बना रहे थे. जब बोर्डवॉक से ये दोनों उतर रहे थे, तभी कॉलिन का पैर फिसल गया और वो सीधे खौलते पानी के झरने में जा गिरा और झरने का पानी अम्लीय होने के साथ-साथ खौल रहा था, ऐसे में कॉलिन की तुरंत मौत हो गई और कुछ पल में उसकी बॉडी गल कर गायब हो गई।