fbpx

Total Users- 574,076

Monday, December 9, 2024

झरने के पानी में गलती से गिरा शख्स; पल में गलकर गायब हो गया शरीर, वीडियो बनाती रह गई बहन

एडवेंचर के लिए  कई लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं और  कई बार उनका यह जुनून उनकी जान पर भी भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया था, जब एक लड़का अपनी बहन के साथ तैराकी के लिए अवैध तरीके से येलोस्टोन नेशनल पार्क (Yellowstone National Park) में चला गया।  उस दौरान वो गलती से उबलते हुए पानी में गिर गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। हैरत की बात ये थी कि पूरे घटना का वीडियो उसकी बहन ने कैद कर लिया था यूं तो ये घटना साल 2016 की है  लेकिन हाल ही में इसकी फाइनल रिपोर्ट आई  जिसमें पूरे घटना का जिक्र है।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के रहने वाले  कोलिन स्कॉट (Collin Scott) अपनी बहन सैबल के साथ तैराकी के लिए कोई जगह तलाश रहे थे। ऐसे में ये दोनों भाई-बहन अवैध तरीके से येलोस्टोन नेशनल पार्क के उस एरिया में चले गए, जहां पर जाना प्रतिबंधित था. वहां बोर्डवॉक पर साफ-साफ खतरे का निर्देश भी लिखा हुआ था. चेतावनी वाले बोर्ड को पढ़ने के बावजूद ये लोग आगे बढ़ते चले गए। इस दौरान ये लोग वीडियो भी बना रहे थे. जब बोर्डवॉक से ये दोनों उतर रहे थे, तभी कॉलिन का पैर फिसल गया और वो सीधे खौलते पानी के झरने में जा गिरा और झरने का पानी अम्लीय होने के साथ-साथ खौल रहा था, ऐसे में कॉलिन की तुरंत मौत हो गई और कुछ पल में उसकी बॉडी गल कर गायब हो गई।

More Topics

ढाबा स्टाइल छोले भटूरे बनाने की रेसिपी

छोले भटूरे उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध व्यंजन है,...

कुलथी की दाल से किडनी स्टोन का इलाज पूरी जानकारी

कुलथी की दाल आयुर्वेद में किडनी स्टोन (गुर्दे की...

तुलसी के सेवन से 14 दिन में होने वाले फायदे

1. इम्यूनिटी को बढ़ाएतुलसी का सेवन शरीर की रोग...

भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

Rajya Sabha By-Elections: भाजपा ने आगामी राज्यसभा उपचुनाव के लिए...

काले जादू से दादी-मां और चाचा सहित 12 लोगों मार डाला

गुजरात के अहमादाबाद में एक तांत्रिक ने दादी-मां और...

क्या आप भी पूजा-पाठ में जलाते हैं अगरबत्ती? आज ही छोड़ दें

अगरबत्ती का उपयोग भारतीय संस्कृति में पूजा-पाठ, ध्यान, और...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े