महासमुंद। जिले के सरायपाली पुलिस गांजा पर कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है।
महासमुंद के सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो गांजा तस्कर नीले कलर की स्विफ्ट कार सीजी 12 एपी 0252 में गांजा तस्करी कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पदमपुर रोड पर नाकाबंदी कर कार में सवार दुर्गा प्रसाद पटेल बसना निवासी और भोजराम पटेल बारगढ़ उड़ीसा निवासी को गिरफ्तार कर 5 लाख रुपए के 50 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 20 बी के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।