fbpx

खदान से लाखों की कबाड़ चोरी

एसईसीएल के एक्सवेशन वर्कशाप एवं कुमदा 7/8 खदान के रांई बोरहोल के पास से पखवाड़े भर पूर्व करीब पांच लाख रुपये लागत के सामानों की चोरी करने के मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने मुख्य सरगना व नगर के कबाड़ी नितेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने पूर्व में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी के कई सामान को बरामद कर लिया था।

बता दें कि आठ जुलाई को कबाड़ी नितेश सिंह निवासी पउआपारा बिश्रामपुर ने अपने साथियों के साथ एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के एक्सवेशन वर्कशॉप के सामने लगे तीन नग बिजली खंबे समेत पांच नग लोहे के पाइप व अन्य कलपुर्जो के अलावा कुमदा 7/8 खदान के रांई बोरहोल के पास खड़े दस खंभों का ओवरहेड एल्युमिनियम कंडक्टर समेत एक नग वीसीबी व तीन नग बिजलीं खंभो की काटकर चोरी कर ली थी। इसकी जानकारी मिलने पर नितेश कबाड़ी के पउआपारा जेएमक्यू कालोनी पहुंचे एसईसीएल के सुरक्षा बल ने नितेश कबाड़ी समेत दीपू बरई, शंनि बरई व उनके अन्य साथियों को चोरी किए गए सामानों को आरी ब्लेड से काटते हुए देखा था, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे भागने में सफल हो गए थे।

कुमदा सहक्षेत्र के सुरक्षा प्रहरी कन्हैया लाल ने चोरी की रिपोर्ट बिश्रामपुर थाना में दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने नितेश कबाड़ी समेत शनि बरई, दीपू बरई व अन्य आरोपितों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपितों का सुराग लगाने की कोशिश तेज कर दी थी। क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण ने बताया था कि चोरो ने करीब पांच लाख रुपये लागत के सामानों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने चोरी का मशरुका एफआईआर में मात्र 75 हजार रुपये ही दर्शाया था। पुलिस ने मामले के आरोपित दीपू बरई पिता शंकर बरई 24 वर्ष समेत शनि बरई पिता बरदा बरई 25 वर्ष, सुधीर सिंह उर्फ सोनू पिता सुखदेव सिंह 24 वर्ष व गुलाब सिंह पिता स्वर्गीय बबन सिंह 35 वर्ष सभी निवासी कबाड़ी मोहल्ला शिवनन्दनपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का अधिकांश सामान व घटना में प्रयुक्त औजार बरामद भी किया था। मामले में फरार चल रहे मुख्य सरगना नितेश सिंह पिता विश्वनाथ सिंह निवासी पउआपरा जेएमक्यू कालोनी बिश्रामपुर को गुरुवार को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।

More Topics

कान में चांदी पहनने के फायदे

कान में चांदी पहनने के कई स्वास्थ्य और आध्यात्मिक...

सपने में बिल्डिंग गिरते हुए देखना , जानिये क्या है संकेत

सपने में बिल्डिंग गिरते हुए देखना अक्सर हमारी मानसिक...

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department, Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department, Chhattisgarh) राज्य...

मेष राशि का जीवनसाथी: गुण, संगतता और रिश्ते में सामंजस्य

परिचय मेष राशि के जीवनसाथी के गुण, संगतता, और रिश्तों...

क्या पति को पत्नी के पैर दबाने चाहिए

पति-पत्नी के रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सम्मान...

इसे भी पढ़े