fbpx

चाकू से गोदकर मार डाला , शराबी बाप ने बेटे को…

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शराबी पिता ने बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी नशे में पत्नी की पिटाई कर रहा था। इस दौरान बेटे ने बीच-बचाव किया तो पिता ने गुस्से में उसे चाकू से गोद डाला। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

गोरखपुर में रहने वाले राजेन्द्र साठे शराब पीने की आदत है। शनिवार रात भी वह शराब पीकर घर आया था। घर आकर शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करने लगा। उस समय उसका 23 वर्षीय बेटा आकाश साठे वहां पहुंचा और पिता को मारपीट से बचाने लगा।

आरोप है कि इससे राजेंद्र और भड़क गया। उसने घर में रखा चाकू उठाया और आकाश के गले और सीने पर वार कर दिए। इसके बाद आकाश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

FSL टीम को बिलासपुर से आगे की जांच के लिए बुलाया गया था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ओम चंदेल ने कहा कि आरोपी पिता ने आकाश के सीने और गले पर दो वार किए थे। बेटा घायल हो गया। पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां वह मर गया।

फिर परिजनों ने डायल- 112 की मदद से आकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही थी। इस बीच इलाज के दौरान रविवार को आकाश ने दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपी राजेंद्र और बेटा आकाश दोनों मजदूरी करते थे। राजेंद्र पहले भी मर्डर केस में जेल जा चुका है। वह जमानत पर बाहर आया था। शराब के नशे में वह आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। आकाश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और पंचनामा कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े