सरगुजा जिले के उदयपुर थानाक्षेत्र के केदमा चौकी अंतर्गत ग्राम मतरिंगा में मध्यप्रदेश के शहडोल से काम करने सरगुजा के उदयपुर इलाके में आए एक युवक की उसके ही 2 साथियों ने लकड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे उन्होंने ही अस्पताल में उसे भर्ती कराया, लेकिन जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। दरअसल तीनों जल जीवन मिशन के तहत चल रहे काम में मजदूरी करने आए थे। यहां पैसा लेन-देन को लेकर 20 जुलाई की रात विवाद हो गया था।