fbpx

Total Users- 599,897

Total Users- 599,897

Thursday, December 26, 2024

डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मी की पिटाई, दस युवा गिरफ्तार

रतनपुर के गांधीनगर में देर रात डीजे बजा रहे युवकों ने समझाईश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में दो सैनिक घायल हो गए हैं। वहीं, युवा लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया। कोटा एसडीओपी, रतनपुर थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। रात भर पुलिस ने छापेमारी की और दस लोगों को गिरफ्तार किया है। बहुत से युवा लोगों की तलाश की जा रही है।

जन्माष्टमी पर्व पर गांधी नगर के युवक देर रात डीजे बजाकर नाच गा रहे थे। बताया जाता है कि इनके बीच कई युवक नशे में भी थे। देर रात पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर डीजे बंद कराने लगी। इस पर आयोजन समिति के लोगों ने दूसरी जगहों पर डीजे बजने की बात कहते हुए पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी की। साथ ही बेवजह परेशान और रोकटोक का आरोप लगाया।

पुलिस ने आयोजन समिति के सदस्यों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया। उस समय आयोजन समिति के कुछ सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को गाली देना शुरू कर दिया। साथ ही पुलिसकर्मियों को पीटा। एक आरक्षक इसका वीडियो अपने फोन पर बनाने लगा। युवकों ने इसे देखकर मोबाइल लूटने की कोशिश की। साथ ही पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुँचाया। घटना की सूचना मिलते ही बाइक पर निकले युवा भी वहां पहुंचे। साथियों के आने पर युवा हमलावर भाग निकले।

रात में ही पुलिस की टीम ने आदित्य सोनी, कैलाश शर्मा और शुभम ठाकुर को पकड़ लिया। बताया जाता है कि शुभम सोनी ने ही युवकों को भड़काकर पुलिस पर हमले के लिए उकसाया। तीनों युवकों से पूछताछ कर पुलिस की टीम रात भर छापेमारी करती रही। सुबह तक जवानों ने 10 युवकों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ कर अन्य हमलावर युवकों की तलाश की जा रही है।

More Topics

“जानें हिजरी संवत के ऐतिहासिक महत्व और इसके शुरू होने की तारीख”

हिजरी संवत (हिजरी कैलेंडर) इस्लामिक कैलेंडर है, जो पैगंबर...

“जानें असहयोग आंदोलन के महत्वपूर्ण कारण और परिणाम”

असहयोग आंदोलन (Non-Cooperation Movement) भारत के स्वतंत्रता संग्राम में...

“जानें कंप्यूटर और लैपटॉप के प्रमुख अंतर जो आपकी पसंद को आसान बनाएंगे”

कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों ही कंप्यूटिंग डिवाइस हैं, लेकिन...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े